गिरिडीह प्रेरणा शाखा की मारवाड़ी महिलाओं ने सीआरपीएफ जवानों को बांधी राखी
गिरिडीह प्रेरणा शाखा की मारवाड़ी महिलाओं ने सीआरपीएफ जवानों को बांधी राखी
डीजे न्यूज, गिरिडीह :
नींद अपनी भुलाकर सुलाये हमको
आंसू अपने गिराकर हंसाये हमको
दर्द कभी न दें ईश्वर इस शांति दूत को
जिसने जमाने के सामने बहन बनाया हमको। रक्षा बंधन के अवसर पर गिरिडीह प्रेरणा शाखा की ओर से रिया अग्रवाल ने देश के जवानों के लिए यही प्रार्थना ईश्वर से की है। मारवाड़ी समाज की महिलाओं के साथ रिया अग्रवाल
सीआरपीएफ कैंप में जवानों को राखी बांधने पहुंचीं थीं। इस मौके पर
रिया अग्रवाल ने बताया कि
आज केवल रक्षाबंधन ही नहीं बल्कि ऐसा समझ लीजिए कि आप देश की रक्षा का संकल्प लिए हैं। हमने ईश्वर से आपकी रक्षा का संकल्प सूत्र आपकी कलाइयों पर बांधा है। बात बहुत है कहने को मन भावुक है क्योंकि ईश्वर जब अपनी सौगात से किसी को परिपूर्ण करता है तब भाई बहन का आपस में मिलना होता है। पता नहीं अगली राखी तक आप देश किस कोने में होंगे लेकिन जहां भी होंगे दिल से यही दुआ निकलेगी कि आप खुश रहे आबाद रहे स्वस्थ रहें और भारत मां की सेवा में यूं ही समर्पण भाव से लग रहे। आपका परिश्रम का कोई मोल नहीं है। आपका परिश्रम को आपके समर्पण को आपकी निष्ठा को आपकी सेवा को शब्दों में हम लोग नहीं बयान कर सकते लेकिन इतना तय है कि कहीं ना कहीं हम सब की मंगल भावना के तार कहीं ना कहीं आपसे जुड़ गए हैं। शायद इसीलिए हम लोग यहां एकत्रित हुए हैं सभी फौजी भाइयों को रक्षाबंधन की विशेष मंगल कामनाएं।
जय हिंद, जय भारत।
सचिव रुचि खेतान व
कोषाध्यक्ष अनुष्का शर्मा ने भी यही कामना की है।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में शाखा की पूर्व अध्यक्ष कविता राजगढ़िया व मेंबर खुशबू खेतान का विशेष योगदान रहा।