11 जोड़े वनवासियों का सामूहिक विवाह कराएगा मारवाड़ी महिला सम्मेलन
11 जोड़े वनवासियों का सामूहिक विवाह कराएगा मारवाड़ी महिला सम्मेलन
डीजे न्यूज, धनबाद : मारवाड़ी महिला सम्मेलन की हीरक शाखा द्वारा 18 दिसंबर को आपनो घर परिसर में 11 जोड़े वनवासियों का सामूहिक विवाह कराया जाएगा। हीरक शाखा की संस्थापक अध्यक्ष एवं प्रांतीय सचिव साधना देवरालिया, अध्यक्ष विजेता अग्रवाल, प्रदेश सहसचिव पिंकी अग्रवाल, अलका मित्तल, शिल्पा झुनझुनवाला आदि ने सोमवार को बताया कि सामूहिक विवाह का आयोजन तीसरी बार किया जा रहा है। इसके पूर्व 2023 एवं 2022 में भी सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया था । उन्होंने कहा कि टुंडी प्रखंड एवं आसपास के क्षेत्रो के वनवासी युवक- युुवतियों का सामूहिक विवाह होगा। इसके लिए समाज के 11 लोग कन्यादान करेंगे। आपणो घर परिसर से ही बारात निकलेगी । दरवाजा लगाने की परंपरा का निर्वाह होगा। बारातियों का स्वागत किया जाएगा। फिर एक ही मंडप में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच सामूहिक विवाह होगा और इसके बाद विदाई की रस्म अदा की जाएगी। उन्होंने बताया कि सभी वर वधु को विवाह एवं घर की सारी सामग्री सम्मेलन की ओर से प्रदान की जाएगी। उन्हें उनके घरों से आपणो घर तक लाने और विवाह के बाद फिर जोड़े को उनके घर तक पहुचाने की सारी व्यवस्था सम्मेलन द्वारा की जाएगी। इस मौके पर समाजसेवी प्रदीप देवरालिया, सुनीता पसारी, वृंदा तायल, आशा डोकानिया, संगीता खेमका, अन्नु अग्रवाल, रितु मित्तल, वंदना, माधवी, दीपा, रिंकी, संगीता चिरानिया आदि मौजूद थी।