मारवाड़ी महिला सम्मेलन ने 11 जोड़ें वनवासियों का कराया सामूहिक विवाह

0
IMG-20230313-WA0006

डीजे न्यूज, धनबाद : मारवाड़ी महिला सम्मेलन की हीरक शाखा ने सोमवार को आपणो घर परिसर में 11 जोड़ें वनवासियों का वैदिक मंत्रोचार के बीच सनातनी परंपरा के तहत सामूहिक विवाह कराया। विवाह के पूर्व बरात निकाली गई। इसमें मारवाड़ी महिलाओं ने नृत्य कर जश्न मनाया। इसके बाद आपणो घर परिसर में बनाए गए 11 मंडप में शादी की परंपरा का निर्वाह किया गया। मारवाड़ी समाज के 11 गणमान्य लोगों ने सपत्नीक कन्यादान की रस्म अदायगी की। कार्यक्रम में मारवाड़ी समाज के गणमान्य लोगों के अलावा वर वधू पक्ष के सैकड़ों लोगों ने भाग लिया। बारातियों के स्वागत की व्यवस्था सम्मेलन ने की थी। विवाह का भोज भी दिया गया। समारोह को संबोधित करते हुए वनवासी कल्याण केंद्र के अध्यक्ष जयप्रकाश देवरालिया ने कहा कि उन्होंने 7 वर्ष पूर्व अपने पोते के विवाह के मौके पर उसी मंडप पर 11 जोड़ें वनवासियों का सामूहिक विवाह कराया था। उन्हें इस तरह का काम आगे भी करने की योजना थी। उनकी योजना का कार्यान्वयन पिछले 2 वर्षों से हीरक शाखा कर रही है । समाजसेवी शंभू नाथ अग्रवाल ने कहा कि मारवाड़ी महिलाओं ने वास्तव में सराहनीय कार्य किया है। मारवाड़ी महिला सम्मेलन की प्रदेश अध्यक्ष मंजू खंडेलवाल ने कहा कि वास्तव में मारवाड़ी महिला सम्मेलन की हीरक शाखा का यह कार्य सराहनीय और पुनीत है। आपणो घर के निदेशक प्रदीप देवरालिया ने कहा कि इस तरह के आयोजनों में उनका भरपूर सहयोग रहेगा। मारवाड़ी युवा मंच के प्रदेश अध्यक्ष नंदलाल अग्रवाल ने कहा कि वास्तव में मारवाड़ी महिलाएं अपने घरेलू दायित्वों को संभालते हुए सामाजिक कार्यों में आगे आ रही हैं। उन्होंने मारवाड़ी महिला सम्मेलन की हीरक शाखा की संस्थापक अध्यक्ष साधना देवरालिया, अध्यक्ष पिंकी अग्रवाल, सचिव सपना अग्रवाल कोषाध्यक्ष वृंदा तायल समेत पूरी टीम के प्रति आभार प्रकट किया। सम्मेलन की अध्यक्ष पिंकी अग्रवाल ने सभी का स्वागत किया । इस कार्य में सहयोग के लिए समाज के सभी लोगों के प्रति आभार प्रकट किया । सम्मेलन की प्रांतीय महिला सशक्तिकरण प्रमुख साधना देवरालिया ने कहा कि सभी के आशीर्वाद से ही यह कार्यक्रम सफल हुआ है। वनवासियों की सेवा से बढ़कर दूसरी सेवा नहीं हो सकती। संचालन सचिव सपना अग्रवाल एवं धन्यवाद ज्ञापन कोषाध्यक्ष वृंदा तायल ने किया। कार्यक्रम में सम्मेलन की प्रांतीय सचिव प्रभा पाडिया, कोषाध्यक्ष सुशीला खीरवाल, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रेणु दुदानी, सुनीता बंसल, सरोज सरिया, भाजपा नेता हरि प्रकाश लाटा, राजू खेतान, रामप्रसाद कटेसरिया, कृष्ण गोपाल अग्रवाल, उर्मिला अग्रवाल, विजेता अग्रवाल ज्योति बूबना, अलका मित्तल, डोली झुनझुनवाला, शिल्पा झुनझुनवाला, आशा डोकानिया अनीता अग्रवाल रितु मित्तल सुनीता पसारी निधि भुवानिया ज्योति तुलसियान खुशबू गढयान रचना अग्रवाल वर्षा गोयल माधवी शर्मा अंजू गुप्ता योगेंद्र तुलसियान प्रकाश सांवरिया सुनील अग्रवाल विजय पिलानिया आदि मौजूद थे।

इन 11 जोड़ों का हुआ विवाह

अजय मुर्मू तिलैयाबाद संग उकमा की लक्ष्मी मरांडी, खाखूडीह के उमेश किस्कू संग शिवपुर बलियापुर की चिंतामणि कुमारी, कोलाहीर के सुखलाल बेसरा संग कोलाहीर की आरती कुमारी, नयाडीह के अर्जुन टुडू संग नेरो की पायल बेसरा, नयाडीह के सुभाष टुडू संग जंगलपुर की सुनीता कुमारी, जाताखूंटी के दिलीप हांसदा संग रतनपुर की रोजमेरी बास्की, मधुबन के सगुन मुर्मू संग पिपराडीह की काजल कुमारी, बांकुड़ा के राजीव सोरेन संग महाराजगंज की आरती कुमारी, चिनापहाड़ी के विजय मुर्मू संग जामकोल की देवंती कुमारी, जोधपुर के साहेबराम हेंब्रम संग बिशुनपुर की प्रमिला कुमारी एवं सिसकारी के शिवचंद्र मुर्मू संग बाघमारा खुर्द की काजल कुमारी। इन युवक-युवतियों का जोड़ा लगाने में वनवासी कल्याण केंद्र के कार्यकर्ता अविनाश सोरेन, शंकर प्रसाद दे, मदन महतो, दीपक सोरेन, भूषण राय, एतवारी मुर्मू, मोतीलाल मुर्मू आदि का योगदान रहा।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *