मारवाड़ी महिला सम्मेलन ने 10 आदिवासी जोड़ों का कराया सामूहिक विवाह
मारवाड़ी महिला सम्मेलन ने 10 आदिवासी जोड़ों का कराया सामूहिक विवाह
आपणो घर परिसर से निकली भव्य बारात, नाचती-गाती महिलाओं ने की बारात की अगवाई
मारवाड़ी समाज के 10 गणमान्य लोगों ने सपत्नीक की कन्यादान की रस्म अदायगी
डीजे न्यूज, धनबाद : मारवाड़ी महिला सम्मेलन की हीरक शाखा ने बुधवार को गोविंदपुर रोड स्थित आपणो घर परिसर में 10 जोड़े वनवासियों का वैदिक मंत्रोचार के बीच सनातनी परंपरा के तहत सामूहिक विवाह कराया। इससे पूर्व धूमधाम से बारात निकाली गई।नाचती-गाती महिलाओं ने बारात की अगुवाई की। बारात वापस आपणो घर पहुंची, जहां 10 मंडप में पंडित पवन महाराज के नेतृत्व में 10 पंडितों ने वैदिक मंत्रोचार के साथ शादी विवाह कराया। मारवाड़ी समाज के 10 गणमान्य लोगों ने सपत्नीक कन्यादान की रस्म अदायगी की। कार्यक्रम में मारवाड़ी समाज के गणमान्य लोगों के अलावा वर-वधू पक्ष के सैकड़ों लोगों ने भाग लिया। बारातियों के स्वागत की व्यवस्था सम्मेलन ने की। द्वारा लगने की भी परंपरा का निर्वाह किया गया। बारातियों की खातिरदारी की गई। विवाह का प्रीतिभोज भी दिया गया।
समारोह को संबोधित करते हुए वनवासी कल्याण केंद्र के अध्यक्ष जयप्रकाश देवरालिया ने कहा कि उन्होंने सात वर्ष पूर्व अपने पोते के विवाह पर उसी मंडप पर 11 जोड़े वनवासियों का सामूहिक विवाह कराया था। इस तरह का काम आगे भी करने की योजना थी और उनकी योजना का कार्यान्वयन बीते तीन वर्षों से हीरक शाखा कर रही है। समाजसेवी शंभूनाथ अग्रवाल ने कहा कि मारवाड़ी महिलाओं ने वास्तव में सराहनीय कार्य किया है। मारवाड़ी महिला सम्मेलन की पूर्व प्रदेश प्रदेश निर्मला तुलसियान, अरुण भगानिया एवं रेणु दुुदानी ने कहा कि वास्तव में मारवाड़ी महिला सम्मेलन की हीरक शाखा का यह कार्य सराहनीय और पुनीत है। सम्मेलन की प्रांतीय सचिव साधना देवरालिया ने कहा कि हीरक शाखा का यह तीसरा सामूहिक विवाह का आयोजन है । इसमें समाज के लोगों का सहयोग मिला है। उन्होंने कहा की शाखा आगे भी इस तरह की परंपरा को जारी रखने का प्रयास करेगी। समाजसेवी प्रदीप देवरालिया ने कहा कि इस तरह के आयोजनों में हीरक शाखा का पूरा सहयोग किया जाएगा। शाखा अध्यक्ष विजेता अग्रवाल ने सभी का स्वागत एवं प्रदेश सह सचिव पिंकी अग्रवाल ने धन्यवाद ज्ञापन किया। मौके पर मारवाड़ी युवा मंच के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नंदलाल अग्रवाल, हरिप्रकाश लाटा, रामप्रसाद कटेसरिया, सीताराम जी खेतान, विनोद तुलसियान, मुरलीधर पोद्दार, प्रभास डोकानिया, विजय अग्रवाल, रतन अग्रवाल, श्रवण बंसल, सुनील अग्रवाल, आनंद मित्तल, अनिल अग्रवाल, दीप कुमार पांडे, सुशील अग्रवाल, अनिल बंसल, शिल्पा झुनझुनवाला, सुनीता पसारी, रचना, कविता, दीपा, अनु, बरखा, अंजू गुप्ता, आशा, सपना अग्रवाल, संगीता डोकानिया, ज्योति बूबना, संगीता खेमका, रिंकी, रंजना, डोली, सरिता जालान, श्वेता चौधरी, उमा अग्रवाल, वृंदा तायल, वंदना गोयल, निधि, कृति, रुचि, संगीता चिरानिया, देवेंद्र पिलानिया, मोहित अग्रवाल बुलबुल केजरीवाल आयुष जालान, बबलू केजरीवाल, पंकज मोदी, प्रदीप पोद्दार, विनोद शर्मा आदि मौजूद थे।