मारवाड़ी महिला समिति का धनबाद में दो दिवसीय आनंद मेला 16 जुलाई से
डीजे न्यूज, धनबादः
मारवाड़ी महिला समिति धनबाद शाखा की ओर से सावन महीने में राखी तीज सिंधारा को मद्देनजर रखते हुए आगामी 16 एवं 17 जुलाई को होटल सिद्धि विनायक में दो दिवसीय आनंद मेला का आयोजन किया जा रहा है। इसकी जानकारी रविवार को धनबाद क्लब में कार्यकारिणी बैठक में दी गई। बैठक में मेले के कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई। शाखा अध्यक्ष संजू डालमिया ने बताया कि समिति विगत 52 वर्षों से निरंतर नए मुकाम हासिल करती आ रही है। महिला स्वावलंबन हेतु इस प्रकार के मेले का आयोजन करती आ रही है। राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित इस मेले में रांची, पटना, मुज्जफरपुर, दिल्ली, कोलकाता, बनारस, सूरत, मुंबई तथा विभिन्न प्रांतों के कुल 70स्टाल लगाए जाएंगे। जिसमें डिजाइनर बनारसी हेंडलूम, सिल्क साड़ियां, सूट्स, इंडो-वेस्टर्न ड्रेसेज, बच्चों के सामान और ड्रेसेज, लुभावनी राखियां मनमोहक ज्वेलरी, डेकोरेटिव ट्रे प्लेटर्स, भगवान के पोशाक और गहने गिफ्ट आइटम का अपार संग्रह उपलब्ध रहेगा साथ ही लजीज व्यंजनों की व्यवस्था भी रहेगी। हर वर्ष की तरह तारीख घोषित होते ही स्टाल बुकिंग की होड़ लगी हुई है। कोयलंचल वासियों को मेले का बेसब्री से इंतजार रहता हैं। इस मेले का उद्घाटन प्रांतीय अध्यक्ष मंजु खंडेलवाल के करकमलों द्वारा किया जाएगा। मौके पर अरुणा भगानिया, किरण गोयनका, निर्मला तुलस्यान, उर्मिला गुटगुटिया, अनिता मूकिम, शारदा बजाज, अनिता मिश्रा, बबिता पोद्दार, राज रिटोलिया, अनिता अग्रवाल, कल्पना पटोदीया आदि मौजूद थे।