मारवाड़ी महिला समिति का आनंद मेला 16-17 को, विभिन्न राज्यों के 70 से अधिक लगेंगे स्टाल

0
IMG-20220709-WA0000

डीजे न्यूज, धनबाद : मारवाड़ी महिला समिति धनबाद शाखा ल 16 और 17 जुलाई को धनसार के होटल सिद्धिविनायक में आनंद मेला का आयोजन करेगी। इसकी तैयारियां पूरी कर ली गई है। शाखा अध्यक्ष संजीव डालमिया ने बताया कि मेले की तैयारियों को लेकर सखी कुंज में सभी सदस्यों के साथ बैठक की गई। मेला दोनों दिन सुबह 11 से रात आठ बजे तक चलेगा। उद्घाटन मारवाड़ी महिला समिति की प्रांतीय अध्यक्ष मंजू खंडेलवाल करेंगी। महिलाओं को स्वरोजगार देने और स्वावलंबी बनाने को लेकर समिति संजीदा है और इस पर लगातार काम हो रहा है। मेले में विभिन्न प्रांतों के 70 से अधिक स्टॉल लगाए जाएंगे। धनबाद के लोगों को यहां एक ही छत के नीचे ढेर सारी चीजें उपलब्ध होंगी। वाजिब दाम में कर सकेंगे। मनोरंजन के लिए हाउजी गेम्स, टैटू ड्राइंग और लजीज व्यंजन की व्यवस्था रहेगी। मेले के आयोजन में संजू डालमिया, अरुणा भगानिया, अनीता मिश्रा, राज रिटोलिया, शारदा बजाज, किरण अग्रवाल, सरला अग्रवाल, किरण हेलीवाल, सीमा पोद्दार, सारिका सिंघल, विनीशा लोहरीवाल, ममता गुप्ता, लक्ष्मी दसपुरिया, संतोष गुटगुटिया, वीणा गीनोडिया, शिल्पा रस्तोगी, कमलेश अग्रवाल, पुष्पा कटेसरिया विशेष योगदान दे रही हैं।
मेले में लगने वाले स्टालों में
डिजाइनर बनारसी साड़ी, हैंडलूम, सिल्क साड़ियां, सूट, इंडो वेस्टर्न ड्रेसेज, किड्स वियर, मनमोहक ज्वेलरी, राखियां, ऑर्गेनिक खाद्य सामग्री, दवाइयां, डेकोरेटिव प्लेटर्स ट्रे, भगवान के पोशाक, गहने, होममेड केक, चॉकलेट, अचार, पापड़ और विभिन्न तरह के गिफ्ट आइटम उपलब्ध रहेंगे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *