किशुन मरांडी जैसे शहीदों की देन है झारखंड : सुदिव्य सोनू

0
IMG-20220822-WA0010

डीजे न्यूज, गिरिडीह :
शहीद किशुन मरांडी की 27वीं शहादत दिवस पर ताराटांड स्थित उनके शहादत स्थल पर आज गिरिडीह के विधायक सुदिव्य कुमार सोनू, गांडेय के विधायक डॉ सरफराज अहमद एवं टुंडी के विधायक मथुरा महतो की उपस्थिति तथा जिला समिति और गांडेय प्रखंड समिति की ओर से उनकी धर्मपत्नी बबली मरांडी की उपस्थिति में श्रद्धांजलि अर्पित की गई। साथ ही दमनकारी ताकतों के खिलाफ उनके संघर्ष को याद किया गया ।
सभा को संबोधित करते हुए गिरिडीह के विधायक सुदिव्य सोनू ने सभा मे मौजूद सभी लापरवाह नवयुवकों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जिस कौम ने अपने इतिहास से नहीं सीखा, जिसने अपने पूर्वज की शहादत को याद नही किया, सम्मान नही किया वो कौम खत्म हो जाया करती है। उन्होंने कहा कि किशुन मरांडी जैसे शहीदों की देन झारखंड है।
मौके पर पूर्व विधायक ज्योतिंद्र प्रसाद, शाहनवाज अंसारी, अजित कुमार पप्पू, तेजो मंडल, बैजू राणा, गौरव कुमार, इरशाद अहमद वारिस, ध्रुबदेव पंडित, प्रदोष कुमार, नुनुराम किस्कु, नूर अहमद उर्फ चाँद, भैरो वर्मा, प्रधान मुर्मू, दिलीप मंडल,रॉकी सिंह, संजय वर्मा, गोपाल शर्मा, अभय सिंह, राकेश रंजन, बबलू यादव, हारून, पप्पू रजक, अशोक राम, निरंजन सिंह, सचिन, टिंकू सिंह, दीपक पांडेय, दिलीप रजक, कौलेश्वर सोरेन, राजेश सिंह, मो सोनू, दीपक पांडेय, डब्लू, नारायण दास, राजेश सिंह, चांदमल मरांडी , जॉन मुर्मू, नुनुराम किस्कू उर्फ टाइगर, चांद रशीद, नसीम, गुड्डू, फिरोज, मजीद अंसारी, विद्या भूषण, नीलकंठ महतो, अम्बिका राय, विनोद वर्मा, पवन सिंह तथा ग्रामीणों के अलावा कई कार्यकर्ता मौजूद थे ।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *