ईस्ट बसुरिया में मना थामी मंडल, जगदीश मंडल, कादिर मियां का शहादत दिवस कतरास:

0
IMG-20240402-WA0010

ईस्ट बसुरिया में मना थामी मंडल, जगदीश मंडल, कादिर मियां का शहादत दिवस

डीजे न्यूज, कतरास, धनबाद : बिहार कोलियरी कामगार यूनियन के बैनर तले मंगलवार को ईस्ट बसुरिया शहीद स्थल पर थामी मंडल, जगदीश मंडल, कादिर मियां का शहादत दिवस मनाया गया। इंडिया गठबंधन के गिरिडीह प्रत्याशी सह विधायक मथुरा प्रसाद महतो सहित अन्य लोगों ने शहीद स्तंभ पर पुष्प अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित किया। विधायक मथुरा ने कहा कि शहीदों कें सपनों को सकार करना ही सच्ची श्रद्धांजलि होगी। मौके पर हरिप्रसाद पप्पू, टेकलाल महतो, दुलाल बाउरी, पवन महतो, शकील अहमद, पवन कुमार महतो, मदन महतो, बसंत महतो, दुखन मल्लाह आदि ने श्रद्धांजलि दिया।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *