शहादत पर याद किए ग ए शहीद एसपी रणधीर वर्मा

0
IMG-20240103-WA0032

शहादत पर याद किए ग ए शहीद एसपी रणधीर वर्मा

डीजे न्यूज, धनबाद : धनबाद के जांबाज एसपी अशोक चक्र से सम्मानित शहीद रणधीर वर्मा के 33 वें शहादत दिवस पर रणधीर वर्मा चौक, बैंक मोड़ थाना तथा बैंक ऑफ इंडिया हीरापुर ब्रांच में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। रणधीर वर्मा चौक पर आयोजित कार्यक्रम में शहीद की पत्नी सह पूर्व सांसद प्रोफेसर रीता वर्मा, डीसी वरुण रंजन, डीडीसी शशि प्रकाश सिंह, सिटी एसपी अजीत कुमार, ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी सहित विभिन्न राजनीतिक दल के नेता, सामाजिक संगठन व अन्य पदाधिकारियों ने शहीद रणधीर वर्मा को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी। श्रद्धांजलि अर्पित करने से पूर्व पुलिस बल ने सशस्त्र सलामी दी। मातमी धुन बजाया और दो मिनट का मौन रखा गया। डीसी ने कहा कि आज के दिन हम सभी जांबाज पुलिस अधीक्षक की शहादत को याद करते हैं। उन्होंने वीरता से देश सेवा में अपना सर्वोच्च बलिदान दिया है। बता दें कि भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के जांबाज अधिकारी और धनबाद के पुलिस अधीक्षक शहीद रणधीर वर्मा ने धनबाद में बैंक लूटने आए खालिस्तानी आतंकवादियों से जूझते हुए वीरगति को प्राप्त किया था। राष्ट्रपति ने उन्हें शौर्य, बहादुरी और बलिदान के लिए वीरता का सर्वोच्च पदक अशोक-चक से सम्मानित किया था। उपराष्ट्रपति ने उनके सम्मान में डाक टिकट जारी किया था। कार्यक्रम में पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय एक अमर कुमार पांडेय, पुलिस उपाधीक्षक अरविन्द कुमार बिन्हा, पुलिस उपाधीक्षक यातायात राजेश कुमार, रणधीर वर्मा मेमोरियल सोसायटी के अध्यक्ष किशोर कुमार, आयोजन समिति के संयोजक भृगुनाथ भगत सहित बड़ी संख्या में लोगों ने श्रद्धासुमन अर्पित किए।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *