अधूरी योजनाओं को जल्द करें पूरा : मरांडी
अधूरी योजनाओं को जल्द करें पूरा : मरांडी
पीरटांड़ की विकास योजनाओं की समीक्षा
डीजे न्यूज, पीरटांड़, गिरिडीह :
चुनाव संपन्न होने के बाद शुक्रवार को पीरटांड़ प्रखंड कार्यालय में विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) मनोज कुमार मरांडी ने की।
बैठक के दौरान बीडीओ मनोज कुमार मरांडी ने प्रखंड स्तर पर चल रही विभिन्न योजनाओं की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने रोजगार सेवक, पंचायत सचिव और अन्य कर्मियों से पंचायतों में चल रही योजनाओं की प्रगति के बारे में जानकारी ली। अधूरे अबुआ आवास, पीएम आवास, मनरेगा आदि की स्थिति की समीक्षा की गई और इन योजनाओं को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए गए।
बैठक में बताया गया कि चुनाव के बाद यह पहली बैठक है, और आचार संहिता के कारण कई योजनाएं लंबित हैं। बीडीओ ने इन लंबित योजनाओं को प्राथमिकता के साथ पूरा करने के निर्देश दिए। साथ ही, नई योजनाओं को शुरू करने के लिए सभी आवश्यक फाइलें तैयार करने के निर्देश भी दिए गए।
इस अवसर पर सीओ गिरिजा नंद किस्कू, बीपीओ अजित कुमार, सुमित कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।