छठ पूजा के दौरान चलेगी कई ट्रेनें

0
Screenshot_20231109_065136_WhatsApp

छठ पूजा के दौरान चलेगी कई ट्रेनें 

डीजे न्यूज, धनबाद :  छठ के दौरान यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे द्वारा कई स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है। यह जानकारी देते हुए मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि 02255/02256 आनंद विहार टर्मिनस-जयनगर-आनंद विहार टर्मिनस फेस्टिवल स्पेशल को चलाया जा रहा है। 02256 आनंद विहार टर्मिनस-जयनगर स्पेशल 15 नवंबर को आनंद विहार टर्मिनस से 15.30 बजे खुलकर अगले दिन 14.00 बजे जयनगर पहुंचेगी।  वापसी में 02255 जयनगर-आनंद विहार टर्मिनस स्पेशल 16 नवंबर को जयनगर से 17.00 बजे खुलकर अगले दिन 15.15 बजे आनंद विहार टर्मिनस पहुंचेगी।

08419/08420 पुरी-जयनगर-पुरी फेस्टिवल स्पेशल: 08419 पुरी-जयनगर स्पेशल 16 नवंबर को पुरी से 23.30 बजे खुलकर दूसरे दिन 19.30 बजे जयनगर पहुंचेगी। वापसी में 08420 जयनगर-पुरी स्पेशल 17 नवंबर को जयनगर से   23.30 बजे खुलकर दूसरे दिन 20.10 बजे पुरी पहुंचेगी।

08201/08202 दुर्ग-पटना-दुर्ग फेस्टिवल स्पेशल:

08201 दुर्ग-पटना स्पेशल 16 नवंबर  को दुर्ग से 14.45 बजे खुलकर अगले दिन 09.30 बजे पटना पहुंचेगी। वापसी में 08202 पटना-दुर्ग स्पेशल 17 नवंबर को पटना से 10.30 बजे खुलकर अगले दिन 08.20 बजे दुर्ग पहुंचेगी।

01057 पूणे-दानापुर वन-वे फेस्टिवल स्पेशल: 01057 पूणे-दानापुर वन-वे स्पेशल 15 नवंबर को पूणे से 19.55 बजे खुलकर 17 नवंबर को 04.30 बजे दानापुर पहुंचेगी।

01061 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-दानापुर वन-वे फेस्टिवल स्पेशल: 01061 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-दानापुर वन-वे स्पेशल 15 नवंबर को छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से 23.55 बजे खुलकर 17 नवंबर को 07.00 बजे दानापुर पहुंचेगी।

09041 उधना-हावड़ा वन-वे अनारक्षित फेस्टिवल स्पेशल: 09041 उधना-हावड़ा वन-वे स्पेशल 15 नवंबर को उधना से 06.00 बजे खुलकर 16 नवंबर को   22.45 बजे हावड़ा पहुंचेगी। यह ट्रेन पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, गया, सासाराम के रास्ते चलेगी।

09055 उधना-सहरसा वन-वे अनारक्षित फेस्टिवल स्पेशल: 09055 उधना-सहरसा वन-वे स्पेशल 15 नवंबर को उधना से 22.00 बजे खुलकर 17 नवंबर को   14.50 बजे सहरसा पहुंचेगी ।

 

 

 

 

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *