कई ट्रेनें‌ रद तो क ई के बदले मार्ग

0
Screenshot_20231109_065136_WhatsApp

कई ट्रेनें‌ रद तो क ई के बदले मार्ग

डीजे न्यूज, धनबाद : उत्तर मध्य रेलवे में मथुरा स्टेशन पर चलने वाले यार्ड रिमॉडलिंग कार्यों के कारण क ई ट्रेनों का परिचालन रद किया गया है तो क ई के मार्ग परिवर्तन एवं आंशिक समापन/प्रारंभ किया गया है।

रद ट्रेनें: 14, 21, 28 जनवरी तथा 4 फरवरी को गाड़ी संख्या 22167 सिंगरौली-हजरत निजामुद्दीन सुपरफास्ट, 15, 22, 29 जनवरी तथा 5 फरवरी को गाड़ी संख्या 22168 हजरत निजामुद्दीन-सिंगरौली सुपरफास्ट, 25 जनवरी तथा पहली फरवरी को कोलकाता-आगरा कैंट एक्सप्रेस, 27 जनवरी व 3 फरवरी को आगरा कैंट- कोलकाता एक्सप्रेस, 24 व 31 जनवरी को कोलकाता-ग्वालियर सुपरफास्ट, 25 जनवरी व पहली फरवरी को ग्वालियर-कोलकाता सुपरफास्ट रद रहेगी।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *