कुड़मी आंदोलन के कारण गोमो-पारसनाथ रेलखंड पर कई ट्रेनें रद

0
IMG-20230919-WA0013

 

कुड़मी आंदोलन के कारण गोमो-पारसनाथ रेलखंड पर कई ट्रेनें रद 

डीजे न्यूज, धनबाद : गोमो-पारसनाथ रेलखंड में आदिवासी कुड़मी समाज के द्वारा बुधवार को प्रस्तावित रेल रोको आंदोलन के बाबत रेलवे ने क ई ट्रेनों के परिचालन रद कर दिया है। कुछ ट्रेन को परिवर्तित मार्ग से चलाने का निर्णय रेलवे ने लिया है। रेलवे ने रद व परिवर्तित मार्ग से चलने वाली ट्रेनों की सूची जारी की है।

==19 सितंबर को रद होने वाली ट्रेन: गाड़ी संख्या 02832 भुवनेश्वर-धनबाद स्पेशल, गाड़ी संख्ता 07052 रक्सौल सिकंदराबाद, गाड़ी संख्या 12444 आनंद विहार-हल्दिया सुपरफास्ट एक्सप्रेस, गाड़ी 12876 आनंद विहार-पुरी नीलांचल एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 13288 राजेंद्रनगर-दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 13404 भागलपुर-रांची वनांचल एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 15021 शालीमार-गोरखपुर एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 15028 गोरखपुर-हटिया मौर्च एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 15662 कामाख्या-रांची एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 17007 सिकंदराबाद-दरभंगा एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 18186 गोड्डा-टाटा साप्ताहिक एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 28182 कटिहार-टाटा एक्सप्रेस।

==20 सितंबर को ये ट्रेनें रहेगी रद: गाड़ी संख्या 02831 धनबाद-भुवनेश्वर स्पेशल, गाड़ी संख्या 03544 धनबाद-आसनसोल मेमू, गाड़ी संख्या 13305 धनबाद-सासाराम इंटरसिटी एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 13306 सासाराम-धनबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 13545 आसनसोल-गया मेमू एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 13546 गया-आसनसोल मेमू एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 13553 आसनसोल-वाराणसी मेमू एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 13554 वाराणसी-आसनसोल मेमू एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *