झारखंड इंडस्ट्रियल एरिया डेवलपमेंट ऑथोरिटी के निदेशक मंडल की बैठक में कई प्रस्तावों को मिली मंजूरी

0
IMG-20231101-WA0005

झारखंड इंडस्ट्रियल एरिया डेवलपमेंट ऑथोरिटी के निदेशक मंडल की बैठक में कई प्रस्तावों को मिली मंजूरी

डीजे न्यूज, रांची : मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन की अध्यक्षता में बुधवार को झारखंड मंत्रालय में झारखंड इंडस्ट्रियल एरिया डेवलपमेंट ऑथोरिटी (JIADA) के निदेशक मंडल की बारहवीं बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में मुख्य रूप से राज्य के मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव वंदना दादेल, प्रधान सचिव वित्त विभाग-सह-निदेशक जियाडा अजय कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के सचिव विनय कुमार चौबे, सचिव, राजस्व, निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग-सह-निदेशक जियाडा अमिताभ कौशल, सचिव, उद्योग विभाग-सह-निदेशक जियाडा जितेंद्र कुमार सिंह, सचिव, भवन निर्माण विभाग सुनील कुमार, उद्योग निदेशक-सह-प्रबंध निदेशक जियाडा भोर सिंह यादव, बोकारो एवं आदित्यपुर जियाडा प्रक्षेत्र के क्षेत्रीय निदेशक उपस्थित थे।

 

इन प्रस्तावों पर मिली स्वीकृति

 

आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र के सप्तम चरण के समीप IT उद्यम के प्रयोजनार्थ, आरक्षित रकवा-2.89 एकड़ भूमि को शैक्षणिक संस्थान एवं व्यवसायिक इकाईयों हेतु आरक्षित करने की स्वीकृति भूतलक्षी प्रभाव से देने की सहमति दी गई।

 

सर्वश्री अंजानिया इस्पात लिमिटेड को पूर्व में आवंटित भूखण्ड सं०-NS-27, रकबा -10000 वर्गफुट भूखण्ड के बदले में अन्यत्र भूखण्ड का दखल कब्जा देने की स्वीकृति दी गई।

 

जियाडा के आदित्यपुर प्रक्षेत्र अन्तर्गत पूर्वी सिंहभूम के मौजा-रोवाम, मुर्गागुटू एवं तेतुलडांगा में अवस्थित औद्योगिक इकाईयों हेतु बिजली आपूर्ति करने के लिये सब-स्टेशन अधिष्ठापन की स्वीकृति दी गई।

 

M/s Orient Craft Fashion Park One LLP होटवार औद्योगिक क्षेत्र, राँची के द्वारा 18.00 एकड़ भूमि प्रत्यर्पित करने के पश्चात् राजस्व मद में बकाया एवं अन्य राशि के समायोजन के उपरांत जमा आधिक्य राशि 9.87.47.152.00 (नौ करोड़ सतासी लाख सैंतालीस हजार एक सौ बावन रूपया) मात्र को इकाई के वित्त पोषित संस्थान Yes Bank Ltd, New Delhi को वापस करने के प्रस्ताव पर नियमानुसार संलेख को कैबिनेट की बैठक में लाए जाने की स्वीकृति प्रदान की गई।

 

स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग, झारखण्ड सरकार के संकल्प के आलोक में प्राधिकार के कर्मियों को स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ प्रदान करने की स्वीकृति दी गई।

 

जियाडा अन्तर्गत विभिन्न प्रक्षेत्रों में आकस्मिक आधारभूत संरचनाओं के निर्माण के रख-रखाव हेतु क्षेत्रीय निदेशक द्वारा व्यय की जानेवाली राशि से संबंधित वित्तीय शक्तियों का प्रत्यायोजित के SOP की घटनोत्तर स्वीकृति दी गई।

 

जियाडा, संथाल परगना प्रक्षेत्र अंतर्गत दुमका जिला के जामा अंचल के खिजुरी मौजा में हस्तांतरित 2.86 एकड़ भूमि राईस मिल की स्थापना हेतु भूमि आरक्षित करने की स्वीकृति दी गई।

 

जियाडा अन्तर्गत राँची प्रक्षेत्र, आदित्यपुर प्रक्षेत्र एवं संथाल परगना प्रक्षेत्र के विभिन्न औद्योगिक क्षेत्रों में आधारभूत संरचना निर्माण हेतु पथ निर्माण विभाग द्वारा तैयार डी०पी०आर० पर प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई।

 

जियाडा, आदित्यपुर प्रक्षेत्र में संविदा पर नियुक्त 12 अदद कर्मचारियों के वेतन बढ़ोतरी के प्रस्ताव पर जियाडा निदेशक मंडल के निर्णय उपरांत संविदा पर नियुक्त के 12 संविदा कर्मियों के महंगाई भत्ता को स्वीकृत करते हुए भविष्य में सदृश मामलों के लिए प्रबंध निदेशक को प्राधिकृत किया गया।

 

जियाडा के चारो प्रक्षेत्रों में Facility Management Plan तैयार करने हेतु अनुभवी परामर्शी की नियुक्ति की स्वीकृति दी गई।

 

जियाडा रॉची प्रक्षेत्र अवस्थित सिल्क पार्क ईरबा में बुनकर सेवा केन्द्र, वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार को निःशुल्क/सशुल्क अस्थायी रूप से कार्यालय भवन हेतु स्पेस उपलब्ध कराने की स्वीकृति दी गई।

झारखण्ड औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकार का वित्तीय वर्ष 2024-25 के बजट की स्वीकृति दी गई।

झारखण्ड औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकार के जियाडा मुख्यालय एवं चारो प्रक्षेत्रों यथा-रॉची, आदित्यपुर, बोकारो एवं संथाल परगना का वित्तीय वर्ष 2016-17 से 2021-22 तक का आंतरिक अंकेक्षित प्रतिवेदन अनुमोदित किया गया।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *