कायस्थ महासभा की बैठक में होंगे कई अहम फैसले
डीजे न्यूज, धनबाद :
अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के धनबाद जिला कार्यकारिणी की बैठक 27 मार्च रविवार को संध्या पांच बजे होटल वसुंधरा रेसीडेसी, हीरापुर में आयोजित की जा रही है। यह जानकारी महासभा के संगठन महामंत्री संजय कुमार बख्शी ने दी है।
बख्शी ने बताया कि बैठक में जिला कार्यकारिणी एवं सभी प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों की उपस्थिति अनिवार्य है। भविष्य में कमिटी के द्वारा किए जाने वाले गतिविधियों के संबंध में बिचार विमर्श किया जाएगा। साथ ही विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करने की जाएगी। बैठक में
सदस्यता अभियान पर बिचार किया जाना है। इसके अलावा
चित्रांशों के पारिवारिक सूची तैयार करना, संगठन की मजबूती प्रदान करना,
कोष संग्रह एवं धनबाद जिला में बुक बैंक चालू करने पर चर्चा होगी।