स्पेशल ड्राइव में कई दंपती हुए एक, किया साथ निभाने का वादा

0
IMG-20220624-WA0059

डीजे न्यूज, गिरिडीह :
डालसा की ओर से आयोजित पांच दिवसीय मध्यस्थता स्पेशल ड्राइव का शुक्रवार को समापन हुआ। इस स्पेशल ड्राइवव में अलग रह रहे कई दंपती फिर से एकसाथ रहने का वादा किया।सुलह समझौता के बाद एक होकर कई दंपती खुशी-खुशी न्यायालय से विदा हुए। इसके पूर्व स्पेशल ड्राइव में सुलह के दौरान कई पति और पत्नी ने एक दूसरे पर जमकर भड़ास निकाले।खूब गिले शिकवे निकाले गए। न्यायालय और मध्यस्थों के प्रयास से सभी शिकवे दूर हुए।अंततः करीब एक दर्जन दंपती आपस मे सुलह कर एक साथ रहने का वादा किया। प्रधान न्यायाधीश और अपर प्रधान न्यायाधीश के न्यायालय से दो सौ उन्नीस पारिवारिक मामलों को चिन्हित कर स्पेशल ड्राइव में भेजा गया था। इनमें सत्रह मामलों में सुलह हुआ। इस स्पेशल ड्राइव कार्यक्रम में प्रशिक्षित मध्यस्थ कामेश्वर प्रसाद यादव, गिरीश प्रसाद, श्यामदेव राय, राम रतन शर्मा, उर्मिला शर्मा,उदय मोहन पाठक, कमलेश्वर शिवमूर्ति, अनिल कुमार, साजदा खातून, डॉक्टर विद्या भूषण एवं अरुण कुमार शर्मा के द्वारा संबंधित मामलों का निष्पादन दोनों पक्षकारों की सहमति से किया गया है। कार्यक्रम को सफल बनाने में कुटुंब न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश अरविंद कुमार पांडेय, अपर प्रधान न्यायाधीश, अजय कुमार श्रीवास्तव के साथ अन्य की भूमिका रही।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *