धनबाद के शहरपुरा में स्वास्थ्य केंद्र खोलने सहित कई मामले आए
डीजे न्यूज, धनबाद : जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त संदीप सिंह के कार्यालय कक्ष में आयोजित जनता दरबार में सिंदरी, जामाडोबा, गोविंदपुर, कलियासोल सहित अन्य क्षेत्र से आए लोगों ने अपनी समस्या से संबंधित आवेदन दिए।
जनता दरबार में सिंदरी के शहरपुरा में स्वास्थ्य केंद्र खोलने, पड़ोसी द्वारा परेशान करने, जन्म प्रमाण पत्र बनाने, जमीन विवाद, जाति प्रमाण पत्र बनाने, प्रतिबंधित सूची से जमीन का नाम हटाने, मुआवजा की राशि नहीं मिलने सहित अन्य आवेदन प्राप्त हुए।
आवेदनों का निष्पादन करने के लिए उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया।