महिलाओं को स्वरोजगार और आत्मनिर्भरता के लिए प्रेरित करना एसएसबी का लक्ष्य : मानवेन्द्र

0
Screenshot_20250121_182043_Gallery

महिलाओं को स्वरोजगार और आत्मनिर्भरता के लिए प्रेरित करना एसएसबी का लक्ष्य : मानवेन्द्र

20 दिवसीय ब्यूटिशियन प्रशिक्षण का समारोह पूर्वक समापन 

डीजे न्यूज, गिरिडीह : सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की 35वीं वाहिनी के 20 दिवसीय ब्यूटिशियन प्रशिक्षण का समापन समारोह मंगलवार को धूमधाम से मनाया गया। यह कार्यक्रम गिरिडीह स्थित एसएसबी मुख्यालय में आयोजित किया गया। इसका शुभारंभ मुख्य अतिथि मानवेन्द्र, उप महानिरीक्षक, क्षेत्रीय मुख्यालय गया ने पौधारोपण कर किया।

प्रशिक्षण में भाग लेने वाली महिलाओं ने मुख्य अतिथि का स्वागत पुष्प अर्पित कर किया। इस अवसर पर उप महानिरीक्षक मानवेन्द्र ने कहा कि महिलाओं को स्वरोजगार और आत्मनिर्भरता की दिशा में प्रेरित करना एसएसबी का प्रमुख लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि ऐसे प्रशिक्षण न केवल महिलाओं को आर्थिक रूप से सक्षम बनाते हैं बल्कि उनके आत्मविश्वास को भी बढ़ाते हैं।

कार्यक्रम के दौरान सभी प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। महेशलुंडी पंचायत के मुखिया शिवनाथ साहू ने एसएसबी की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ब्यूटिशियन प्रशिक्षण से महिलाओं को अपने व्यवसाय शुरू करने का अवसर मिलेगा, जिससे वे अपने परिवार की आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ कर सकेंगी।

प्रशिक्षुओं ने इस प्रशिक्षण को उपयोगी बताते हुए एसएसबी के अधिकारियों को धन्यवाद दिया और कहा कि इस पहल से उन्हें नया कौशल सीखने और आत्मनिर्भर बनने का अवसर मिला।

यह कार्यक्रम एसएसबी द्वारा महिलाओं के सशक्तिकरण और आर्थिक उत्थान की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जिसने क्षेत्र की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने की नई प्रेरणा दी है।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *