स्वरूप सरस्वती विद्या मंदिर के प्राचार्य बने मनोज कंठ

0
IMG-20230207-WA0014

डीजे न्यूज, टुंडी, धनबाद :
स्वरूप सरस्वती विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य पद पर आज मनोज कंठ ने योगदान दिया।
मनोज कंठ 2001 से शिक्षा क्षेत्र में कार्य करते आ रहे हैं। जिसमें प्रियदर्शनी पब्लिक स्कूल (वेस्ट बंगाल), सेंट्रल स्कूल छपरा (बिहार), संत जेवियर्स हायर सेकेंडरी स्कूल (उत्तर प्रदेश), संत जेवियर्स हाई स्कूल (वेस्ट बंगाल), संत जेवियर स्कूल अंबेडकर नगर (उत्तर प्रदेश) में शिक्षण क्षेत्र एवं प्रधानाचार्य के पदों पर कार्य कर चुके हैं। इनकी शिक्षा इतिहास विषय में स्नातकोत्तर पेरियार यूनिवर्सिटी , बीएड इग्नू से एवं एमबीए
मार्केटिंग रांची यूनिवर्सिटी में प्राप्त किए हैं। विद्या मंदिर के उत्तरोत्तर विकास के लिए विद्या मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष शरत दुदानी तथा सदस्य विक्रांत उपाध्याय ने उपस्थित होकर शुभकामना दी और हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *