आय से अधिक संपत्ति मामले में जब्त मनोज चौधरी का मकान जैन ट्रस्ट को सौंपा

0
IMG-20241006-WA0125

आय से अधिक संपत्ति मामले में जब्त मनोज चौधरी का मकान जैन ट्रस्ट को सौंपा

डीजे न्यूज, पीरटांड़, गिरिडीह : आय से अधिक संपत्ति के मामले में पिछले 6 वर्षों से राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की कस्टडी में रह रहे मनोज चौधरी के मधुबन बाजार स्थित घर को प्रशासन ने जैन ट्रस्ट को सौंप दिया। यह कार्रवाई पीरटांड़ के जांच अधिकारी गजानंद किस्कु और थाना प्रभारी जनार्दन पान की उपस्थिति में हुई।

उक्त मकान को राष्ट्रीय जांच एजेंसी के निर्देश पर प्रशासन ने पहले सील कर दिया था और अंचलाधिकारी पीरटांड़ को अधिकृत किया गया था। अदालती आदेश के बाद रविवार को अंचलाधिकारी गजानंद किस्कु के नेतृत्व में मनोज चौधरी के मधुबन स्थित मकान को जैन ट्रस्ट ‘आदि सृष्टि मंगलम’ को सौंप दिया गया।

ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट अनुप्रिया सांगा के आदेश के आलोक में यह कार्रवाई की गई है। सीओ गजानंद किस्कु ने बताया कि मनोज चौधरी वर्ष 2018 से राष्ट्रीय जांच एजेंसी की कस्टडी में हैं। चौधरी ने उक्त मकान जैन ट्रस्ट को एग्रीमेंट के तहत दिया था, जहां साधु-संतों के आहार के लिए आहारशाला और कार्यालय का संचालन होता था।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *