मनियाडीह थाना प्रभारी ने शांतिपूर्ण वातावरण में मोहर्रम मनाने की अपील की

0
IMG-20230720-WA0011

मनियाडीह थाना प्रभारी ने शांतिपूर्ण वातावरण में मोहर्रम मनाने की अपील की

डीजे न्यूज, टुंडी, धनबाद  : मनियाडीह थाना परिसर में मोहर्रम को लेकर गुरुवार को थाना प्रभारी सुमन कुमार की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक की गई। जिसमें थाना के अन्य अधिकारियों के साथ प्रखंड क्षेत्र के जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

बैठक में सर्वसम्मति से मुहर्रम पर्व को आपसी सौहार्द के साथ मनाने का निर्णय लिया गया। साथ ही थाना प्रभारी ने शांतिपूर्ण वातावरण में त्यौहार मनाने की अपील करते हुए कहा कि किसी भी तरह की कोई परेशानी होने पर तुरंत थाना को सूचना दें।

बैठक में मुख्य रूप से सहायक अवर निरीक्षक राजू मांझी, पूर्व पंचायत समिति सदस्य महेंद्र चौधरी, समाजसेवी मुख्तार अंसारी, समसुद्दीन अंसारी, आरिफ अंसारी, रहीम अंसारी, के अलावे कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *