कृष्णा किशोर लाल मेमोरियल स्कूल में धूमधाम से मनी गांधी एवं शास्त्री जयंती
चित्रकला और क्विज मेंं बच्चों ने दिखाई प्रतिभा, रंगारंग कार्यक्रम से मोहा मन
डीजे न्यूज, टुंडी , धनबाद : बुधवार को कृष्णा किशोर लाल मेमोरियल स्कूल कोल्हर में गांधी जयंती एवं लाल बहादुर शास्त्री जयंती का आयोजन भव्य तरीके से किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्रों ने महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित की।
कार्यक्रम का उद्घाटन प्राचार्य प्रशांत सिन्हा ने दीप प्रज्वलन के साथ किया। इसके बाद, छात्रों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। विद्यालय परिसर में विभिन्न गतिविधियां भी आयोजित की गईं, जिनमें जूनियर छात्रों के लिए चित्रकला प्रतियोगिता और सीनियर छात्रों के लिए क्विज शामिल थीं।
चित्रकला प्रतियोगिता में स्वर्णिका, रूमाना, शिवानी और इशिता मिश्रा ने अपने-अपने वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं, क्विज में टीम कृष्णा (सीनियर वर्ग) और टीम यमुना (जूनियर वर्ग) ने बाजी मारी।
कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षकों और छात्रों की महत्वपूर्ण भूमिका रही। इस अवसर पर बंदना सिन्हा, सूरज कुमार, केशव कुमार, सिद्धार्थ कुमार, सुमन पंडित, सुजीत यादव, राजा जुल्फिकार और प्रीति कुमारी ने सराहनीय योगदान दिया।
इस आयोजन ने छात्रों में गांधी जी और शास्त्री जी के विचारों के प्रति जागरूकता बढ़ाने का महत्वपूर्ण कार्य किया।