धरती आबा के वंशज मंगल मुंडा का हो बेहतर इलाज : हेमंत सोरेन 

0
Screenshot_20241126_200518_Google

धरती आबा के वंशज मंगल मुंडा का हो बेहतर इलाज : हेमंत सोरेन 

डीजे न्यूज, रांची : कार्यवाहक मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा के वंशज के बेहतर इलाज सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद खूंटी के उपायुक्त ने जानकारी दी है कि सिविल सर्जन के नेतृत्व में रिम्स में चिकित्सकों द्वारा इलाज किया जा रहा है। चिकित्सकों के परामर्श पर एयर एम्बुलेंस की भी व्यवस्था की जाएगी।

उपायुक्त खूंटी, लोकेश मिश्रा ने बताया कि खूंटी सिविल सर्जन के नेतृत्व में चिकित्सकों की एक स्वास्थ्य टीम का गठन कर रिम्स रांची भेजा गया है, जिससे मंगल मुंडा को हर संभव स्वास्थ्य सुविधा दी जा सके। मामले में सरकार और जिला प्रशासन पूरी तरह से गंभीर है, और चिकित्सकों के परामर्श पर उच्च स्तरीय इलाज के लिए एयर एम्बुलेंस की व्यवस्था की जाएगी।

क्या है मामला

कार्यवाहक मुख्यमंत्री को जानकारी मिली कि सोमवार की रात भगवान बिरसा मुंडा के परिजन मंगल मुंडा खूंटी में सड़क दुर्घटना के शिकार हो गए थे। उनका इलाज रिम्स में हो रहा है। मामले की जानकारी मिलने के बाद कार्यवाहक मुख्यमंत्री ने उपायुक्त खूंटी को मंगल मुंडा के बेहतर इलाज का निर्देश दिया। फिलहाल मंगल मुंडा की हालत स्थिर बनी हुई है।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *