सैनिक स्कूल तिलैया के शिक्षक मनाेरंजन पाठक राष्ट्रपति पदक से होंगे सम्मानित
सैनिक स्कूल तिलैया के शिक्षक मनाेरंजन पाठक राष्ट्रपति पदक से होंगे सम्मानित
डीजे न्यूज, कोडरमा : सैनिक स्कूल तिलैया के शिक्षक मनोरंजन पाठक को शिक्षक दिवस के मौके पर पांच सितंबर को राष्ट्रपति पदक से दिल्ली में सम्मानित किया जाएगा। शिक्षक पाठक का चयन सैनिक स्कूल के कोटे से किया गया है। वह बिहार के मधेपुरा के रहने वाले हैं। वह वर्ष 2002 से सैनिक स्कूल में कंप्यूटर साइंस के पीजीटी शिक्षक के रूप में कार्यरत हैं। इनके छात्र एनडीए, सिविल सर्विसेज और भारतीय सेना में तैनात हैं।
पाठक ने राष्ट्रपति पदक के लिए चयन का श्रेय अपने माता-पिता, स्कूल के प्राचार्य व सहयोगी शिक्षकों को दिया है। पाठक ने बच्चों को शिक्षित करने के साथ-साथ चरित्र निर्माण पर पूरा ध्यान दिया। विद्यार्थी सफल इंसान के साथ बेहतर नागरिक बनें, इस
पर ज्यादा जोर दिया। उन्होंने कहा कि छात्रों की सफलता देखकर उन्हें भी उर्जा मिलती है। स्कूल के अन्य शिक्षक और शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने भी राष्ट्रपति पदक के लिए चयनित होने पर उन्हें बधाई दी। इसके पूर्व सैनिक स्कूल तिलैया के दो शिक्षकों को राष्ट्रपति पदक से सम्मानित किया जा चुका है।
पाठक को मुख्यमंत्री भी कर चुके हैं सम्मानित
शिक्षा के क्षेत्र में विशेष योगदान देने के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी
मनोरंजन पाठक को सम्मानित कर चुके हैं।