समस्याओं‌ का जल्द समाधान करें प्रबंधन: जलेश्वर

0
IMG-20240102-WA0001

समस्याओं‌ का जल्द समाधान करें प्रबंधन: जलेश्वर 

डीजे न्यूज, सिजुआ, धनबाद : विस्थापन‌ सहित अन्य मुद्दों‌ को लेकर कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष जलेश्वर महतो ने बीसीसीएल के सिजुआ क्षेत्र के जीएम अनुप कुमार राय के साथ वार्ता की। उन्होंने तेतुलमुड़ी छह-दस के लोगों को तत्काल सुरक्षित जगह पर बसाने का आग्रह करते हुए कहा कि आउटसोर्सिंग के जरिए कोयला खनन का काम चलने के कारण मोहल्ला असुरक्षित हो गया है। उन्होंने पानी की समस्या का निदान करने, की मांग करते हुए कहा कि प्रबंधन प्रभावित लोगों की भावनाओं को देखते हुए यथाशीघ्र सकारात्मक कदम उठाएं। जीएम ने समस्याओं का जल्द समाधान करने का भरोसा दिया। मोदीडीह कोलियरी के परियोजना पदाधिकारी अरविंद कुमार झा तथा ग्रामीणों की ओर से कतरास नगर युवा कांग्रेस के अध्यक्ष विकास सिंह, महिला नेत्री अनीता देवी, रजनी देवी, शोभा देवी, कौशल खान, विनय विश्वकर्मा, हलीम अंसारी, पंकज कुमार आदि  उपस्थित थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *