मजदूरों की सुविधाओं में कटौती करना बंद करें प्रबंधन: लक्ष्मण महतो
मजदूरों की सुविधाओं में कटौती करना बंद करें प्रबंधन: लक्ष्मण महतो
डीजे न्यूज, कतरास, धनबाद : वेस्ट मोदीडीह में यूनाइटेड कोल वर्कर्स यूनियन की रविवार को हुई बैठक में केंद्रीय सचिव लक्ष्मण महतो ने कहा कि बीसीसीएल प्रबंधन सिर्फ अपने स्वार्थ में मजदूरों की सुख सुविधाएं में कटौती कर रही है। बंद कार्यालय में अधिकारी वातानुकूलित हवा खा कर कंपनी को मिनी रत्न कि उपलब्धि नहीं दिलवाएं है बल्कि मजदूरों के कठिन परिश्रम से कंपनी को मिनी रत्न का दर्जा मिला है। उन्होंने कहा कि प्रबंधन सिर्फ कोयला उत्पादन कर अपने लक्ष्य को प्राप्त करने में लगे रहते हैं। मजदूरों की सुरक्षा, उनके सुख-दुख से उन्हें कोई मतलब नहीं है। मृत कर्मियों का वर्षों तक नियोजन एवं अन्य सुविधा के लिए फाइल उनके टेबल पर पड़ा रहता है, मगर उन्हें फुर्सत नहीं है कि मजदूर हित में भी कुछ कार्य करें।करीब आठ दस मजदूरों का नियोजन के लिए क्षेत्रीय स्तर से मुख्यालय तक वर्षों से फाइल लंबित पड़ा है। वंही बैठक में यूनियन प्रतिनिधियों ने फैसला लिया कि अगर तीन दिन के अंदर बीसीसीएल प्रबंधन सकारात्मक वार्ता नहीं करतीं हैं तो 4 सितम्बर को वेस्टमोदीडिह परियोजना का कार्य बाधित कर दिया जाएगा। मौके पर बिपिन राय, बाल्मीकि यादव, संतोष गिरी, भीम महतो, मो शरीफ आदि उपस्थित थे।