रेस्क्यू के दौरान हेलीकाप्टर से गिरकर शख्स की मौत, अब भी फंसे हैं 13 पर्यटक

0

डीजेन्यूज, देवघर : रेस्क्यू के दौरान एक बार फिर एक हुदयविदारक घटना घटित हो गयी जिसमें हेलीकाप्टर से फिसलकर एक व्यक्ति नीचे गिर गया। नीचे गिरते ही उसकी मौत हो गयी। इस तरह अब तक तीन पर्यटकों की मौत हो चुकी है। इधर दिनभर चले राहत व बचाव अभियान के बावजूद भी सभी फंसे पर्यटकों को निकाला नहीं जा सका। अंधेरा होने के बाद अभियान को रोक दिया गया है। कल सुबह से अभियान को पुनः चालू किया जायेगा।
मालूम हो कि सोमवार सुबह छह बजे वायुसेना का दो हेलीकाप्टर रेस्क्यू आपरेशन के लिए देवघर एयरपोर्ट पर उतरे। एक हेलीकाप्टर ने यहां से उड़ान भरकर त्रिकुट पर्वत पर रोपवे में फंसे लोगों की स्थिति जानी। इसके बाद वह वापस एयरपोर्ट लौटा। इनके साथ एनडीआरएफ की भी टीम थी। बाद में जब दोबारा रेस्क्यू शुरू किया गया तो घोरमारा के सोनारायठाढ़ी मोड़़ पर बने अस्थायी हेलीपैड पर हेलीकाप्टर की लैंडिंग करायी जाने लगी। यहीं से रेस्क्यू आपरेशन चलाया गया।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *