‘कुपोषण मुक्त टुंडी’- पोषण शिविर का हुआ समापन
कुपोषण मुक्त टुंडी’- पोषण शिविर का हुआ समापन
डी जे न्यूज धनबाद : झारखंड जैसे राज्य में कुपोषण एक बेहद गंभीर समस्या है । इस गंभीर समस्या से निपटने एवं इसे पूरी तरह से खत्म करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन और बेटर वर्ल्ड फाउंडेशन के सहयोग से टुंडी में न्यूट्रिशन ऑन व्हील प्रोग्राम के तहत ‘कुपोषण मुक्त टुंडी’ चलाया गया था जिसका रघुनाथपुर पंचायत भवन में मंगलवार को सफल समापन हुआ ।
पिछले 7 महीने से टुंडी प्रखंड में यह कार्यक्रम चलाया जा रहा था जिसके तहत सभी आंगनबाड़ी से कुपोषित बच्चों की पहचान कर उन्हें पोषण शिविर में बुलाया जाता था । इस दौरान उनकी खास देखभाल साथ ही साथ माता को जागरूक किया जाता था , शिविर में उन्हें विभिन्न सत्रों के माध्यम से जैसे – कुपोषण , एनीमिया , ऊपरी आहार , स्तनपान आदि विषयों पर आडियो , वीडियो के माध्यम से जानकारी दी जाती थी।
‘समुदाय आधारित कुपोषण मुक्त कार्यक्रम’ के तहत अब तक 25 पंचायतों का सर्वेक्षण किया गया जिसमें 600 से अधिक कुपोषित एवम अतिकुपोषित बच्चे पाए गए। जिनका समुदाय स्तर पर पंचायत भवन में उपचार एवम देखभाल किया गया। 1000 से अधिक महिलाओ गर्भवती एवम किशोरियों का अनीमिया जाँच किया गया। कार्यक्रम समापन पर मुख्य अतिथि बीडीओ पूर्वी टुंडी के द्वारा लाभार्थियों को लोहे की कढ़ाई , खाद और बीज देकर कुपोषण के प्रति जागरूक किया । इस दौरान आगनवाड़ी प्रवेक्षिका, एवं विभिन्न आंगनवाड़ी की सेविका, तेजस्विनी परियोजना के कर्मी और बेटर वर्ल्ड फाउंडेशन की टीम मौजूद रही।