बिजली सुधार की मांग को ले बिजली विभाग कार्यालय में दो मई को प्रदर्शन करेगा माले

0
male dharna

डीजेन्यूज गिरिडीह: गिरिडीह में बिजली कटौती को लेकर 2 मई को डांडीडीह बिजली ऑफिस में माले प्रदर्शन करेगा। इस बाबत गिरिडीह उपायुक्त को एक आवेदन दिया गया है अन्य संबंधित विभाग को भी आवेदन जाएगा।
माले के गिरिडीह विधानसभा प्रभारी राजेश सिन्हा ने कहा कि जनमुद्दे को बेहतर तरीके से माले उठाता है। यही वजह है कि रिजल्ट भी सामने आता है। आगे कहा कि बिजली विभाग मनमानी कर रहा है। जब मन करता है बिजली काट लेता है जिससे पढ़ने वाले बच्चे, दुकानदार, गृहणी, बड़े बुजुर्ग सभी परेशान हैं। कुल मिलाकर सिर्फ पूंजीपति, धनसेठ आदि ही खुश है। उनको आम जनता से लेना-देना भी कम रहता है। आम जनता से सिर्फ इनको बिजनेस करना होता है।

 

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *