सदर अस्पताल में मलेरिया प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित
गिरिडीह : सदर अस्पताल के कांफ्रेंस हॉल में शनिवार को मलेरिया से संबंधित एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में सिविल सर्जन एस पी मिश्रा, जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉक्टर आशा एका, डॉक्टर सत्यवती हेंब्रम, सलाहकार मुकेश कुमार, क्षेत्रीय मलेरिया पदाधिकारी समेत जिले के सभी सीएचओ और एमटीएस उपस्थित थे। प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान मलेरिया की पूर्ण जानकारी, उसका इलाज, रोकथाम, सही तरीके से जांच आदि सारी जानकारी प्रशिक्षण के दौरान दी गई। इस बाबत सिविल सर्जन शिव प्रसाद मिश्रा ने बताया कि सी एच ओ को उनके कर्तव्यों के प्रति जागरूक और कर्तव्य पूर्ण निर्वहन हेतु कार्य करने को लेकर प्रेरित किया गया। साथ ही बताया गया कि जो सुविधाए समाज और क्षेत्रों में देनी है उसे ससमय उपलब्ध कराए। साथ ही जो 15 इंडिकेटर है उस पर सभी सीएचओ काम करें।