85 प्लस के वोटरों को ट्राई साइकिल व व्हील चेयर कराएं उपलब्ध : : नमन प्रियेश लकड़ा
85 प्लस के वोटरों को ट्राई साइकिल व व्हील चेयर कराएं उपलब्ध : : नमन प्रियेश लकड़ा
बुजुर्ग वोटरों के लिए वाहन उपलब्ध कराने का भी दिया निर्देश
डीजे न्यूज, गिरिडीह : लोकसभा चुनाव व गांडेय विधानसभा उप चुनाव को लेकर मंगलवार को समाहरणालय में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में पीडब्ल्यूडी, सामग्री, प्रशिक्षण, डाक मत पत्र, एएमफ, वाहन और कार्मिक कोषांग की समीक्षा बैठक हुई।
बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा ने बारी बारी से उपरोक्त कोषांगों की समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने पीडब्ल्यूडी कोषांग के नोडल पदाधिकारी को पीडब्ल्यूडी व 85 प्लस बुजुर्ग मतदाताओं की सहूलियत को दृष्टिगत रखते हुए मतदान दिवस के दिन ट्राई साइकिल, व्हील चेयर आदि उपलध कराने का निर्देश दिया। साथ ही वाहन कोषांग से समन्वय स्थापित करते हुए पीडब्ल्यूडी व 85 प्लस बुजुर्ग मतदाताओं लिए पर्याप्त मात्रा में वाहन उपल्ध कराने का सख्त निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि ट्राई साइकिल/व्हील चेयर को मतदान केंद्रों के साथ टैग करें। इसके अलावा डाक मत पत्र कोषांग की समीक्षा के क्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि पोस्टल बैलेट और ETPBS के माध्यम से प्राप्त लिफाफों को डाक मत पत्र कोषांग में हस्तगत कराना सुनिश्चित करेंगे।
बैठक में उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, आईएएस प्रशिक्षु, नोडल पदाधिकारी, पीडब्ल्यूडी कोषांग, नोडल पदाधिकारी, सामग्री कोषांग, नोडल पदाधिकारी, डाक मत पत्र कोषांग, नोडल पदाधिकारी, प्रशिक्षण कोषांग समेत सभी संबंधित अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे।