परियोजनाओं को समय पर उपलब्ध कराएं जमीन : उपायुक्त

0
IMG-20221221-WA0011

डीजे न्यूज, धनबाद : जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त संदीप सिंह ने बुधवार को समाहरणालय के सभागार में राजस्व, भू-अर्जन, बंदोबस्त सहित अन्य विभागों की समीक्षा की।

बैठक में उपायुक्त ने अंचल अधिकारियों से उनके कार्यालयों में लंबित 4 एच के मामले, रसीद निर्गत करने, ऑनलाइन पंजी टू सहित अन्य कार्यो से संबंधित मामलों की जानकारी ली। वहीं मामलों का योजनाबद्ध तरीके से निष्पादन करने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए।

उन्होंने अंचलवार जीएम लैंड की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान अंचल अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने कि उनके क्षेत्र में किसी भी सरकारी भूमि पर कोई भी अतिक्रमण नहीं हो, नियमित रूप से सरकारी भूमि का निरीक्षण करने, सरकारी भूमि के अतिक्रमण की सूचना मिलने पर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

बैठक में विभिन्न परियोजनाओं के लिए भूमि संबंधित आवेदनों के निष्पादन के तहत अब तक हुए कार्यों की समीक्षा की गई। उपायुक्त ने कार्य पूर्ण कर ससमय परियोजनाओं को भूमि उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।

 

बैठक में उपायुक्त ने प्रभार प्रतिवेदन, एनजीडीआरएस पोर्टल पर छूटे हुए मौजा की एंट्री करने, हर रिपोर्ट के साथ आवश्यक कागजात संलग्न करने, बोर्ड मैनुअल व रेकर्ड मैनुअल का पालन करने, कार्य की प्राथमिकता तय करने सहित अन्य निर्देश दिए।

बैठक में अपर समाहर्ता नंदकिशोर गुप्ता, डीसीएलआर सतीश चंद्रा, अनुमंडल पदाधिकारी प्रेम कुमार तिवारी, कार्यपालक दंडाधिकारी अमर प्रसाद, सभी अंचल अधिकारी, निबंधन पदाधिकारी, बंदोबस्त पदाधिकारी, आईटी मैनेजर रूपेश मिश्रा, संजय कुमार झा, बिजनेस एनालिस्ट आनंद पटेल सहित अन्य लोग मौजूद थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *