निरसा और बलियापुर में संकल्प सभा को बनाएं ऐतिहासिक : ज्ञान रंजन

0

निरसा और बलियापुर में संकल्प सभा को बनाएं ऐतिहासिक : ज्ञान रंजन 

संकल्प यात्रा, मेरी माटी मेरा देश और सेवा पखवाड़ा के लिए ग्रामीण जिला भाजपा ने झोंकी ताकत 

डीजे न्यूज, धनबाद : 

मेरी माटी मेरा देश, सेवा पखवाड़ा एवं निरसा तथा सिंदरी

विधानसभा में प्रस्तावित संकल्प यात्रा की सफलता को लेकर मंगलवार को जिला

भाजपा कार्यालय में जिलाध्यक्ष ज्ञानरंजन सिन्हा की अध्यक्षता में ग्रामीण

जिला भाजपा की बैठक हुई। बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष ज्ञानरंजन

सिन्हा ने कहा कि एक सितंबर से पंद्रह सितंबर तक चलने वाली मेरी माटी मेरा

देश कार्यक्रम में धनबाद ग्रामीण के सभी गांवों के सभी घरों से मिट्टी इकठ्ठा

किया जाएगा। साथ ही सभी गांवों में अमृत वाटिका के तहत पचहत्तर पौधे लगाए

जाएंगे। उन्होंने उपरोक्त कार्यक्रम की सफलता को लेकर सात सितंबर तक सभी

मंडलों में बैठक आयोजित करने का निर्देश दिया। सिन्हा ने कहा कि मेरी माटी

मेरा देश कार्यक्रम के तहत गांवों से एकत्रित किया गया मिट्टी प्रखंड स्तर

पर एक बड़े कलश में रखा जाएगा। फिर उसे प्रदेश एवं प्रदेश के बाद राजधानी

दिल्ली भेजा जाएगा। जहां पूरे देश के गांवों गांवों से लाई गई मिट्टी को एक

जगह एकत्रित किया जायेगा। सिंदरी विधानसभा, निरसा

विधानसभा एवं टुंडी विधानसभा के एक-एक शहीद परिवार के घर की पवित्र मिट्टी

को लेकर इस कार्यक्रम का शुरुआत भव्य तरीका से किया जाएगा। इसमें सांसद,

विधायक सहित सभी वरिष्ठ नेतागण भाग लेंगे। इसी तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र

मोदी के जन्म दिवस 17 सितबंर

से महात्मा गांधी जयंती दो अक्टूबर सेवा पखवाड़ा मनाया जाएगा। प्रधानमंत्री

नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस पर भाजयुमो द्वारा रक्तदान शिविर आयोजित किया

जाएगा। छूटे हुए और जरूरतमंद लोगों का आयुष्मान कॉर्ड बनाना है। उपरोक्त

जानकारी देते हुए जिला मीडिया प्रभारी रतिरंजन गिरि ने बताया कि 25 सितंबर को प्रत्येक बूथों पर अंत्योदय के अवधारणा को विकसित करने वाले पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती मनायी जाएगी। साथ ही दो अक्टूबर को महात्मा गांधी की जयंती समारोह पूर्वक मनायी जाएगी एवं स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। आगामी 26 सितंबर को सिंदरी और निरसा

में प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी की प्रस्तावित संकल्प यात्रा को सफल

बनाने का निर्णय लिया गया। इसके तहत नौ सितंबर को बलियापुर हाई स्कूल मैदान

में सिंदरी विधानसभा के प्रमुख कार्यकर्ताओं व नेताओं की महत्वपूर्ण बैठक रखी गयी है। इसी तरह तेरह सितंबर को डाक बंगला मुगमा में निरसा विधानसभा की बैठक आहूत की गयी है। बैठक का संचालन महामंत्री दिनेश सिंह ने किया। बैठक में सिंदरी

विधायक इंद्रजीत महतो की धर्मपत्नी तारा देवी, जिला उपाध्यक्ष रमेश महतो,

मंत्री संजय महतो, अमर मंडल, चिरकुंडा नगर पंचायत के निवर्तमान अध्यक्ष डबलू बाउरी, मंडल अध्यक्ष गोपाल भारती, रंजीत सिंह, सुनील मंडल, सुजीत चौधरी, बापी सेनगुप्ता, बलराम साव, राजेश बाऊरी, बापी दे, समीर साव, अरविंद पाठक, अजय गिरि, राजकिशोर महतो, कुमार महतो, गोरांग मंडल, किसान मोर्चा के राजेश चौधरी, अल्पसंख्यक मोर्चा के जहीर अंसारी आदि ने भाग लिया।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *