क्लस्टर व मतदान केंद्रों में करें समुचित व्यवस्था : नमन प्रियेश

0
images (1)

डीजे न्यूज, गिरिडीह : पंचायत निर्वाचन के सफल क्रियान्वयन को लेकर समाहरणालय सभागार कक्ष में जिला निर्वाचन पदाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में विभिन्न कोषांगों के साथ बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में निर्वाचन कार्यों संबंधी आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। बैठक के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को उनके दायित्वों से अवगत कराते हुए निर्वाचन संबंधी कार्यों को सुचारु रूप से क्रियान्वित करने का आवश्यक निर्देश दिया। इस दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने मतदान केंद्रों पर सभी व्यवस्था जैसे पेयजल, शौचालय, विद्युत, रैंप, शेड आदि की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। साथ ही मतदान केंद्रों पर मतदान हेतु कुर्सी, टेबल, बेंच आदि की व्यवस्था सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। इसके अलावा उन्होंने क्लस्टर केंद्रों पर भी सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने का निर्देश दिया। इस दौरान उन्होंने क्लस्टर केंद्रों पर सभी संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी के द्वारा पर्याप्त रोशनी, पेयजल एवं शौचालय की व्यवस्था सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक क्लस्टर केंद्र पर क्लस्टर प्रभारी एवं सहायक क्लस्टर प्रभारी नियुक्त किया जाए। इसके अलावा जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने मतदान कर्मियों के प्रखंड क्षेत्र पहुंचने एवं मतदान के पश्चात प्रखंड क्षेत्र निकलने की सूचना संग्रहण हेतु ड्रॉप गेट की व्यवस्था सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। उन्होंने बताया कि 13 मई को मतदान कर्मियों को गिरिडीह महाविद्यालय से डिस्पैच किया जाएगा।
—————————–
इसके अलावा जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिया कि सभी प्रखंडों में प्रखंड स्तर पर कंट्रोल रूम की व्यवस्था सुनिश्चित कर ली जाए एवं अपने स्तर से कर्मियों की प्रतिनियुक्ति कर दी जाए। इस हेतु महिला शिक्षिका, बाल विकास परियोजना कार्यालय के कर्मियों आदि की सेवा भी लिया जा सकता है। इसके अलावा उन्होंने बताया कि डिस्पैच के दिन ड्रॉप गेट पर उपस्थित कर्मियों से प्रखंड क्षेत्र में प्रवेश करने वाले मतदान दलों की सूचना प्राप्त करना तथा क्लस्टर पर ठहरने वाले मतदान दलों के संबंध में क्लस्टर प्रभारी से सूचना प्राप्त करना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही सीधे मतदान केंद्र पर पहुंचने वाले मतदान दलों से उनके मतदान केंद्र तक पहुंचने की सूचना प्राप्त करना तथा उक्त सभी सूचनाएं संकलित करते हुए संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा जिला कार्यालय को ओके रिपोर्ट उपलब्ध कराया जाएगा। इस ओके रिपोर्ट का तात्पर्य होगा कि प्रखंड अंतर्गत सभी मतदान कर्मी (सुरक्षित सहित) संबंधित कलस्टर केंद्र/मतदान केंद्र पर पहुंच गए हैं।
—————————–
मतदान के दिन प्रखंड स्तरीय कंट्रोल रूम का कार्य : सेक्टर पदाधिकारी से सभी मतदान दलों (कलस्टर में ठहरने वाले) के संबंधित मतदान केंद्र पहुंचने की सूचना प्राप्त करना, प्रातः 7 बजे मतदान प्रारंभ होने की सूचना प्राप्त करना, प्रति 2 घंटे में मतदान प्रतिशत के आंकड़ों की सूचना प्राप्त करना, मतदान समाप्ति के पश्चात प्रखंड स्तरीय ड्रॉप गेट पर प्रतिनियुक्त कर्मियों से मतदान दलों के प्रखंड क्षेत्र से ब्रजगृह की ओर प्रस्थान करने की सूचना प्राप्त करना।
—————————–
कम्युनिकेशन प्लान : सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा एक कम्युनिकेशन प्लान तैयार किया जाएगा जिसमें प्रत्येक मतदान केंद्र हेतु 3 व्यक्तियों के नाम एवं उनके फोन नंबर अंकित होगा। कम्युनिकेशन प्लान हेतु सभी प्रखंडों को प्रपत्र उपलब्ध कराया गया है।
—————————–

रूट चार्ट : सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा विहित प्रपत्र में रूट चार्ट उपलब्ध कराया गया है। रूट चार्ट का उपयोग पोलिंग पार्टी एवं पेट्रोलिंग पार्टी के द्वारा किया जाएगा।
—————————–
वाहनों की आवश्यकता एवं उपलब्धता : वनों की आवश्यकता का कलमकारी से मतदान दल के साथ टैग करना। साथ ही यह सुनिश्चित करना है कि वाहनों का ऑप्टिमम उपयोग हो।
—————————-

डिस्पैच सेंटर पर सभी आवश्यक व्यवस्था : पेयजल हेतु पानी टैंकर की उपलब्धता सुनिश्चित करना, प्रत्येक प्रखंड के पंडाल के पास एक या दो टैंकर की उपलब्धता, वाहन कोषांग के पास एक एवं वाहन पड़ाव मैदान में दो टैंकर की उपलब्धता, डिस्पैच परिसर में अन्य जगह/गेट के पास 1 या 2 टैंकर की उपलब्धता, डिस्पैच सेंटर पर मेडिकल टीम एवं एंबुलेंस की व्यवस्था सुनिश्चित करना।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *