सभी स्कूली बच्चों का 10 तक हर हाल में बनाएं जाति प्रमाण पत्र : एजाज हुसैन
डीजे न्यूज, टुंडी, धनबाद :
टुंडी प्रखंड कार्यालय सभागार में शनिवार को स्कूलों के बच्चों का जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर अंचलाधिकारी एजाज हुसैन अंसारी की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में प्रखंड के सभी स्कूलों के प्रधान, शिक्षा विभाग के अधिकारी एवं राजस्व कर्मचारी उपस्थित थे। बैठक में मुख्य रूप से अंचलाधिकारी एजाज हुसैन ने बच्चों के जाति प्रमाण पत्र बनाने की प्रक्रिया की जानकारी दी। साथ ही उसमें लगने वाले कागजात आदि के बारे भी बताया। अंचलाधिकारी ने शिक्षकों को विद्यालय में फॉर्म भरकर सभी आवश्यक कागजात के साथ संकुल के सीआरपी के यहां जमा करने का निर्देश दिया।साथ ही उस इलाके के हल्का कर्मचारी को संकुल में जा कर सभी आवेदन को जांच करने का भी निर्देश दिया।उसके बाद शिक्षक संकुल से आवेदन को लेकर संबंधित प्रज्ञा केंद्र में जमा करेंगे। उन्होंने बताया कि उपायुक्त ने 10 सितंबर तक कार्य को पूरा करने की तिथि निर्धारित की है जिसे हर हाल में पूरा करना है।उन्होंने सभी शिक्षक एवं कर्मियों को हिदायत दी है कि कार्य में कोई कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस अवसर पर बीईओ मूरत महतो, बीपीओ उमेश पासवान, बीआरपी मनोज कुभकार, दिनेश महतो, सीआरपी सहदेव मंडल, प्रवीण गुप्ता, मंजू कुमारी सहित काफी संख्या में शिक्षक एवं हल्का कर्मचारी उपस्थित थे।