धनबाद के विभिन्न जगहों पर लगा मंईयां योजना का शिविर
धनबाद के विभिन्न जगहों पर लगा मंईयां योजना का शिविर
डीजे न्यूज, धनबाद: झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत बाघमारा, बलियापुर, गोविंदपुर, कलियासोल निरसा, पूर्वी टुंडी, तोपचांची एवं टुंडी के सभी पंचायत के साथ साथ धनबाद नगर निगम एवं चिरकुंडा नगर परिषद के विभिन्न वार्डों में शिविर का आयोजन किया गया। शिविरों में महिलाओं ने आवेदन जमा किए। आवेदनों की पोर्टल पर ऑनलाइन इंट्री करने के लिए वीएलई मौजूद रहे। शिविरों का आयोजन 10 अगस्त तक किया जाएगा। तोपचांची में शिविर का उदघाटन विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने किया। वहीं उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी माधवी मिश्रा के निर्देश पर रविवार को भी जिले के सभी केंद्रों में कैंप लगाया जाएगा। शिविरों के सफल संचालन एवं क्रियान्वयन के लिए अपर समाहर्ता विनोद कुमार, निदेशक डीआरडीए राजीव रंजन, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी अनीता कुजूर, निदेशक सामाजिक सुरक्षा नियाज अहमद, जिला पंचायती राज पदाधिकारी मुकेश कुमार बाउरी सहित जिले के वरीय पदाधिकारियों ने विभिन्न प्रखंडों का दौरा किया। शिविरों में संबंधित प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी व अंचल अधिकारी भी मौजूद रहे।