महुदा पुलिस ने किया गांजा तस्करी का भंडाफोड़

0
IMG-20240421-WA0046

महुदा पुलिस ने किया गांजा तस्करी का भंडाफोड़

एक गिरफ्तार, साढ़े आठ किलो गांजा बरामद 

डीजे न्यूज, महुदा, धनबाद : महुदा थाना की पुलिस ने मोटरसाइकिल से गांजा तस्करी करने का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने शनिवार देर रात करीब साढ़े बारह बजे धनबाद-बोकारो एन एच टू पर कपुरिया ओपी तथा महुदा थाना क्षेत्र के सीमा पर स्थित कतरी पुल के पास बाइक सवार को पकड़कर लगभग साढ़े आठ किलो गांजा बरामद किया है। इस दौरान पुलिस ने निरसा थाना क्षेत्र के गुंडुवा निवासी 27 वर्षीय गोरांगो रवानी को धर दबोचा। इस बाबत रविवार को सिजुआ स्थित बाघमारा पुलिस अनुमंडल कार्यालय में पत्रकारों को जानकारी देते हुए एसडीपीओ आनंद ज्योति मिंज ने बताया कि गांजा तस्करी की सूचना मिलने के बाद टीम का गठन किया। टीम के साथ वह स्वयं कतरी पुल के पास वाहन जांच अभियान चलाया। इस क्रम में कपुरिया की ओर से आ रही बाइक को रोकने का प्रयास किया तो चालक बाइक घुमाकर भागने लगा। जब पुलिस ने पीछा करना शुरू किया तो चालक  बाइक छोड़ भागने लगा। इस दौरान गोरांगो पुलिस की गिरफ्त में आ गया जबकि उसका एक साथी जंगल-झाड़ी का फायदा उठाकर भाग निकला। एसडीपीओ ने बताया कि बाइक की तलाशी लेने पर एक बैग में चार प्लास्टिक में 8.48 किग्रा गांजा बरामद किया गया। पुलिस ने गांजा के साथ-साथ टीवीएस आपाची राइडर बाइक तथा एक रियलमी कंपनी का मोबाइल जब्त किया है। एसडीपीओ ने कहा कि महुदा थाना में प्राथमिकी दर्ज कर आरोपित को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां से न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। उन्होंने कहा कि इस मामले में शामिल गिरोह के अन्य जल्द ही कानून की गिरफ्त में होगा। टीम में एसडीपीओ के अलावा महुदा थानेदार धीरज कुमार तथा सशस्त्र पुलिस बल शामिल थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *