टुंडी बाजार में महिंद्रा जायलो कार ने ट्रक में मारी ठोकर, आधा दर्जन घायल

0
IMG-20241002-WA0040

सड़क किनारे खड़े वाहनों से बराबर टुंडी में हो रही दुर्घटना, ग्रामीणों ने प्रशासन के समक्ष उठाया मामला

डीजे न्यूज, टुंडी,धनबाद : बुधवार सुबह लगभग 11 बजे टुंडी थाना क्षेत्र के टुंडी बाजार में बजरंगबली मंदिर के समीप ए महिंद्रा जायलो कार ने खड़े ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में कार सवार आधा दर्जन लोग घायल हो गए।

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, महिंद्रा जायलो कार गोविंदपुर की दिशा से गिरिडीह की ओर जा रही थी, तभी यह हादसा हुआ। टक्कर इतनी भीषण थी कि जायलो कार आगे से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। घायलों को तत्काल स्थानीय लोगों द्वारा निजी अस्पताल ले जाया गया।

घायलों में अकबर अंसारी और अमिलवाज अहमद को सिर एवं सीने में चोटें आई हैं, जबकि सालिया तब्जुम और नदिया तब्जूम का पैर फ्रैक्चर हो गया। तहजूहीन अंसारी और फैज अंसारी को भी हल्की चोटें आई हैं। सभी का प्राथमिक उपचार अस्पताल में किया गया, और बाद में उन्हें यूपी भेज दिया गया।

दुर्घटना के संबंध में स्थानीय ग्रामीणों ने टुंडी पुलिस से शिकायत की है कि सड़क किनारे अवैध रूप से कई वाहन खड़े रहते हैं, साथ ही सड़क के फुटपाथ का भी अवैध अतिक्रमण किया गया है। इससे सड़क संकरी हो जाती है, जिसके कारण यहां अक्सर दुर्घटनाएँ होती रहती हैं और सड़क जाम की समस्या उत्पन्न होती है।

स्थानीय प्रशासन से इस समस्या के समाधान की अपेक्षा की जा रही है ताकि भविष्य में ऐसे हादसों से बचा जा सके।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *