मधुबन में धूमधाम से मनायी जा रही महावीर जयंती, निकली शोभायात्रा
डीजे न्यूज, गिरीडीह : सबसे आगे भगवान महावीर के अमर संदेश ‘ जिओ और जीने दो’ अंकित बैनर, ठीक पीछे लहराता धर्म पताका उसके बाद कतार में चल रहे स्कूली बच्चों का समूह व महावीर जयंती के अवसर पर निकली गयी झांकी। सबसे अंत मे भक्तों का जत्था। वहीं गीतों और भगवान महावीर के गगनभेदी जयकारों से गूंजता वातावरण। यह नजारा मधुबन में उस समय देखने को मिला जब महावीर जयंती के अवसर पर शोभायात्रा निकाली गई।
महावीर जयंती के अवसर पर निकाली गई शोभायात्रा का मुख्य आकर्षण झांकिया थी। जिसमे भगवान महावीर के जीवन से जुड़े महत्वपूर्ण प्रसंगों को दर्शाया गया है। अभी शोभायात्रा मधुबन के विभिन्न हिस्सों में भ्रमण कर रही है। शोभायात्रा यात्रा का समापन के बाद लगभग 11 बजे से पूजन कार्यक्रम की शुरुआत की जायेगी। इस दौरान शांतिधारा, अभिषेक समेत अन्य कार्यक्रम आयोजित किह जाएंगे।साथ ही मधुबन में विराजमान साधुओं का प्रवचन होगा। वहीं शाम में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।