महाशिवरात्रि 2022 लाइव : शिवालयों में उमड़ रही शिवभक्तों की भीड़
डीजेन्यूज डेस्क : महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर मंगलवार को भोर की पहली किरण के साथ ही जिले के विभिन्न शिवालयों में बाबा भोलेनाथ का जयकारा गुंजायमान होने लगा है। शिवभक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी है, जलार्पण को ले भक्तों में आपाधापी मची हुई है। महाशिवरात्रि के इस पावन मौके पर कोई भी भक्त शिवपूजन से चूकना नहीं चाहते है। प्रसिद्ध दुखहरण धाम मंदिर में शिवभक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी है। लोग कतारबद्ध होकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे है। कुछ ऐसा ही नजारा झारखण्ड धाम समेत जिले के विभिन्न छोटे बड़े शिवालयों का है।
दुःख हरण नाथ धाम में उमड़ी भक्तों की भीड़
जिला मुख्यालय से करीब सात किलोमीटर दूर स्थित दुःख हरण नाथ धाम में भक्तों की संख्या सबसे ज्यादा है। सपरिवार लोग दर्शन पूजन कर मनोकामना मांगने पहुंच रहे हैं। भगवान के दरबार में सुरक्षा व्यवस्थाएं भी पुख्ता की गई हैं। मंदिर परिसर में मेला से नजारा है, पूरा माहौल शिवमय हो गया है। उम्मीद की जा रही है कि जैसे जैसे दिन चढ़ेगा यहां भक्तों का रेला बढ़ता ही जाएगा।
झारखंड धाम में भी उमड़ रहा भक्तों का सैलाब
झारखंड धाम के आसपास समेत दूरदराज क्षेत्रों से भी शिबभक्तों का जत्था यहां पहुंच रहा है। सुबह से भक्तों की कतार लगी है और बाबा के ऊपर भक्तों द्वारा गिरायी जा रही जलधार टूटने का नाम नहीं ले रही है।
विभिन्न शिवालयों में भी मेला से नजारा
जिला के अन्य छोटे बड़े शिवालयों का नजारा भी कमोबेश एक जैसा ही है। जहां एक और शिबभक्तों का तांता लगा है वहीं दूसरी और प्रसाद वितरण और शिव बारात निकाले जाने की तैयारी चल रही है।