असीम आस्था के साथ गिरिडीह में मनाई गई महाराज अग्रसेन की जयंती 

0
IMG-20241003-WA0232

असीम आस्था के साथ गिरिडीह में मनाई गई महाराज अग्रसेन की जयंती 

पासिंग द पिल्लो में रूबी देवी प्रथम और सुस्मिता 

 (गुड़िया) अग्रवाल ने द्वितीय पुरस्कार प्राप्त किया

बच्चों ने आकर्षक नृत्य व गीत प्रस्तुत कर खूब तालियां बटोरीं

डीजे न्यूज, गिरिडीह : अग्रवाल समाज गिरिडीह की ओर से होटल संगम गार्डन में असीम आस्था के साथ और भव्य रूप से महाराज अग्रसेन की जयंती मनाई गई। साथ ही इस मौके पर परिवार मिलन समारोह का आयोजन भी किया गया। इस समारोह की शुरुआत महाराजा अग्रसेन की पूजा अर्चना के साथ की गई।

इसके बाद छोटे-छोटे बच्चों ने आकर्षक नृत्य व गीत प्रस्तुत कर खूब तालियां बटोरी। इसके बाद महिलाओं के बीच पासिंग द पिल्लो खेल का आयोजन किया गया जिसमें रूबी देवी ने प्रथम, सुष्मिता गुड़िया अग्रवाल ने द्वितीय व रूबी अग्रवाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

इसके अलावे नंबर गेस के आधार पर सभी प्रतिभागियों को उपहार दिया गया। लक्की ड्रा के माध्यम से ग्यारह दानवीरों को भी पुरस्कृत किया गया। साथ ही साथ रंगारंग कार्यक्रम में भाग लेने वाले बच्चों को भी पुरस्कृत कर बच्चों का हौसला बढ़ाया गया।

अग्रवाल समाज के अध्यक्ष अरविंद अग्रवाल ने कहा की समाज के बच्चों के अंदर छुपी हुई प्रतिभा को निखारने में अग्रवाल समाज मदद करेंगी। साथ ही ये अध्यक्ष ने यह भी कहा की हमारी समाज आने वाले दिनों में जिले में बेहतर करने वाले छात्रों को सम्मानित करेगा। चाहे वह मैट्रिक, इंटर या किसी क्षेत्र में छात्रों को सम्मानित करेगा।

अग्रवाल समाज के अध्यक्ष अरविंद कुमार, सचिव प्रमोद अग्रवाल, संयोजक लक्ष्मी अग्रवाल, बिपीन अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, सुधीर अग्रवाल, रंजीत मोदी, अजीत मोदी, अनिल अग्रवाल, दिनेश अग्रवाल, सौरभ अग्रवाल आदि ने अहम भूमिका निभाई।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *