पीएम मोदी के जन्मदिन पर गिरिडीह में महामृत्युंजय जाप व सामूहिक हवन

0

पीएम मोदी के जन्मदिन पर गिरिडीह में महामृत्युंजय जाप व सामूहिक हवन 

भाजपा नेत्री शालिनी वैश्खियार ने किया आयोजन, लंबी उम्र व प्रचंड विजय के लिए की प्रार्थना 

डीजे न्यूज, गिरिडीह :

17 सितंबर 1950 को जन्मे पीएम नरेंद्र मोदी का रविवार को 73वां जन्मदिवस भाजपा नेता शालिनी वैश्कियार के नेतृत्व में भाजपाइयों ने मनाया। शालिनी ने कहा कि नरेंद्र मोदी मौजूदा समय में विश्व के सबसे लोकप्रिय नेताओं में से एक हैं। इसलिए उनके जन्मदिन के मौके पर देशभर में कहीं पूजा पाठ और हवन हो रहा है तो कही जश्न के बीच उनके लिए लंबी आयु की प्रार्थनाएँ की जा रही है।

इसी कड़ी में भाजपा नेत्री शालिनी वैश्खियार ने गिरिडीह के अरगाघाट सार्वजनिक दुर्गा मंडप में बाकायदा मंदिर की साज- सज्जा कर जन्मदिन मनाया।

विद्वान पंडितों के द्वारा महामृत्युंजय जाप व सामूहिक हवन पूजन कर 2024 में भाजपा की प्रचंड जीत और नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बने व उनकी समृद्धि और यश के साथ लंबी उम्र के लिए सभी ने ईश्वर से आराधना किया।

 

विश्वकर्मा सम्मान

 

साथ ही साथ भाजपा महिला मोर्चा राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य शालिनी ने हुनरमंदों के कौशल को सम्मान एवं उनके व्यापार को विस्तार देने के लिए आज विश्वकर्मा पूजा की शुभ अवसर पर प्रधानमंत्री योजना के तहत #PMVishwaKarma योजना का शुभारंभ किया।

योजना की लॉन्चिंग को विश्वकर्मा भाइयों के साथ सुना गया और उन्हें अंग वस्त्र देकर सम्मानित भी किया गया।

मौके पर विश्वकर्मा भाइयों के बीच शालिनी ने कहा मैं यकीन दिलाती हूं कि यह योजना विश्वकर्मा मित्रों के जीवन में एक नया सवेरा लेकर आने वाला है।

इस मौके पर अमरेश बैसखियार, डा पुष्पा सिन्हा, सोना प्रकाश, उत्कर्ष पांडेय, पंकज गुप्ता, मोनिका, संगीता, कृष्णा सिन्हा, रूबी, आदि पूजन हवन में उपस्थित रहे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *