शास्त्री नगर में गुरु पूर्णिमा पर महाआरती का आयोजन
शास्त्री नगर में गुरु पूर्णिमा पर महाआरती का आयोजन
डीजे न्यूज, गिरिडीह : शहर के शास्त्री नगर मोहल्ले के दुर्गा मंडप में सोमवार को गुरु पूर्णिमा के अवसर पर महाआरती का आयोजन किया गया। जिसमें मोहल्ले के श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। दुर्गा मंडप के पंडित गोपाल पांडेय ने पूरे विधि विधान के साथ महाआरती संपन्न कराया। महाआरती के पश्चात मां दुर्गा को खीर भोग चढ़ाया गया। इसके बाद सभी श्रद्धालुओं के बीच महाभोग प्रसाद का वितरण किया गया। महाप्रसाद खीर की व्यवस्था शास्त्री नगर निवासी रामजी पांडेय के सौजन्य से की गई थी। महाआरती में रामजी पांडेय, उनकी धर्मपत्नी और परिवार के अन्य सदस्यों ने आरती पूजन में विशेष तौर पर भाग लिया।
महाआरती के प्रभारी जितेंद्र गुप्ता ने बताया कि मोहल्ले के लोगों में धार्मिक जागृति एवं उत्साह बढ़ाने और मंदिर की ओर आकर्षित करने के उद्देश्य से महाआरती का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया की भक्तों के सहयोग से हर माह पूर्णिमा के दिन महाआरती का आयोजन नियमित रूप से किया जाएगा। महाआरती में शास्त्री नगर दुर्गा मंडप प्रबंधन समिति के सभी पदाधिकारी एवं सदस्यों के अलावा मोहल्ले के बुजुर्ग, बच्चे एवं महिलाओं ने शामिल होकर पूरे भक्ति भाव के साथ मां दुर्गा की आराधना की।