राजेंद्र सरोवर में सावन की पहली सोमवारी को होगी महाआरती

0
IMG-20230706-WA0017

राजेंद्र सरोवर में सावन की पहली सोमवारी को होगी महाआरती

नगर आयुक्त के साथ अमितेश सहाय समेत जीटा की टीम ने तैयारियों का लिया जायजा

डीजे न्यूज, धनबाद : झारखंड इंडस्ट्रीज एंड ट्रेड एसोसिएशन द्वारा विगत वर्ष की तरह इस वर्ष भी शिव महाआरती का आयोजन सावन माह के प्रथम सोमवार 10 जुलाई को सांय 5 बजे से राजेंद्र सरोवर, बेकरबांध में आयोजित किया जा रहा है।

आयोजन की भव्य तैयारी हेतु आज नगर आयुक्त सत्येन्द्र कुमार, जीटा के अध्यक्ष अमितेश सहाय, महासचिव राजीव शर्मा, देवेन तिवारी ने तैयारियों का जायजा लिया। नगर आयुक्त सत्येंद्र कुमार ने इस आयोजन को सफल बनाने हेतु लाइट की व्यवस्था, सफाई , फाउंटेन इत्यादि पर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

अमितेश सहाय एवं राजीव शर्मा ने बताया कि दोनों रास्तों पर गेट, संपूर्ण धनबाद जिले में होर्डिंग, फ्लेक्स एवं मंदिरों में निमंत्रण, ट्रैफिक एवं पार्किंग की व्यवस्था का कार्य किया जा रहा है। इस वर्ष का आयोजन पिछले वर्ष से भी अधिक भव्य बनाने का प्रयास जारी है। शिव भगवान की 17 x 21 फीट की प्रतिमा बड़े आकर्षण बनने जा रही है। सुविख्यात डा० विपिन मिश्रा शंख एवं डमरू वादक , विशिष्ट पदक प्राप्त एवं दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती के आचार्य रणधीर मिश्रा एवं उनकी टीम शामिल होगी। इस अवसर पर देवेन तिवारी, अशोक पाल, अमन सिंह, सिद्धनाथ भारती सहित नगर निगम के अन्य पदाधिकारी उपस्थित हुए।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *