चोरी के खिलाफ मधुबन वाशरी के कर्मियों ने किया प्रदर्शन 

0
IMG-20241228-WA0031

चोरी के खिलाफ मधुबन वाशरी के कर्मियों ने किया प्रदर्शन 

डीजे न्यूज,कतरास, धनबाद :बीसीसीएल ब्लॉक टू क्षेत्र में संचालित पुरानी मधुबन वाशरी परिसर मे हो रही चोरी व वाशरी की समय-समय पर उचित मेंटनेंस की मांग को लेकर संयुक्त मोर्चा के बैनर तले कर्मियों ने प्रदर्शन किया। शुक्रवार को वाशरी गेट के समीप प्रर्दशन कर रहे मोर्चा नेताओं ने कहा कि प्रबंधन एक साजिश के तहत मधुबन कोल वाशरी को बंद करना चाहती है।  प्रबंधन के इस मंसूबे को कभी सफल नही होने देंगे। वाशरी परिसर से बाइक, साइकिल, कल पुर्जे की चोरी हो जाती है। तीनो शिफ्ट मिलाकर लगभग चार सौ के आसपास सुरक्षा कर्मी कार्यरत थे, लेकिन वर्तमान में दो सौ सुरक्षा गार्ड कार्यरत है फिर भी चोरी रोकने में नाकाम है। सीसीटीवी कैमरे की भी व्यवस्था नहीं है। प्रदर्शन के बावजूद प्रबंधन सचेत नही हुआ तो उग्र आंदोलन करने को मजबूर होंगे। जगदीश साव, बीके बनर्जी, दुर्गा प्रमाणिक, मोती राय , धनंजय महतो, सीताराम कर्मकार , परमेश्वर भुइंया, बेणेश्वर मुंडा, रामवृक्ष दास, सौरभ सुमन, कामाख्या नारायण सिंह, अजय कुमार सिंह , गंगासागर राय, अजय कुमार आदि शामिल थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *