बाघमारा झड़प में मधुबन व धर्माबांध ओपी प्रभारी निलंबित
बाघमारा झड़प में मधुबन व धर्माबांध ओपी प्रभारी निलंबित
डीजे न्यूज, कतरास, धनबाद : बाबूडीह में गुरुवार को हुई हिंसक झड़प, गोलीबारी, बमबाजी व आगजनी के मामले में मधुबन थाना प्रभारी पीकू प्रसाद व धर्माबांध ओपी प्रभारी कमलेश कुमार रवि पर विभागीय गाज गिरी है। एसएसपी एचपी जनार्दनन ने दोनों को निलंबित कर दिया है। प्रभारी पर आउटसोर्सिंग कम्पनी में संघर्ष और दो पक्षों में मारपीट होने की आशंका की बात वरीय अधिकारियों से छुपाने की बात सामने आई है।