पोस्टर बांटकर व रंगोली बनाकर वोटरों को किया जागरूक

0
IMG-20240420-WA0093

पोस्टर बांटकर व रंगोली बनाकर वोटरों को किया जागरूक 

डीजे न्यूज, पूर्वी टुंडी, धनबाद : पूर्वी टुंडी प्रखंड अंतर्गत स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदान केंद्र संख्या 102,103, 109,116, 118, 124, 128, 134 एवं 135 के बीएलओ ने मतदाताओं के बीच मतदान मार्गदर्शिका एवं पोस्टर वितरण करने के साथ मतदान के लिए जागरूक किया। मतदान केंद्र संख्या 96 एवं 98 के बीएलओ ने रंगोली बनाकर मतदान करने के लिए जागरूक किया। इसमें सुप्रिया मंडल, शीला कुमारी दां, उपासी देवी, शबनम परवीन, सोबीना हांसदा, पुष्पा कुमारी, बबीता सोरेन, सिमरन किस्कू, लीला देवी, विभा टुडू बीएलओ सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *