जागरुकता रथ निकाल योजनाओं से कराया रुबरू

0
20231227_185747

जागरुकता रथ निकाल योजनाओं से कराया रुबरू 

डीजे न्यूज, गिरिडीह : उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा के निर्देशानुसार गिरिडीह जिला अंतर्गत विभिन्न प्रखंडों में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई। इसी कड़ी में बुधवार को गांडेय प्रखंड के फुलजोरी और घाटकुल तथा नगर निगम के वार्ड नं 13 और 14 व विभिन्न पंचायतों में जागरूकता रथ के माध्यम से सरकार की विभिन्न महत्वाकांक्षी योजनाओं की जानकारी आमजनों को दी जा रही है।

इसके अलावा कार्यक्रम के तहत आमजनों को सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं की जानकारी दी गई। जिन योजनाओं की जानकारी दी गई उसमें पीएम आवास योजना, पीएम उज्ज्वला योजना, आयुष्मान भारत योजना, जन धन योजना, वन धन योजना, राष्ट्रीय कृषि विकास योजना, स्किल इंडिया, स्टार्ट अप इंडिया, स्टैंड अप इंडिया, पीएम जीवन ज्योति योजना, पीएम मुद्रा योजना, स्वच्छ भारत मिशन, फसल बीमा योजना, पीएम कृषि सम्मान निधि योजना, जल जीवन मिशन, सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, गरीब कल्याण योजना, खेलो इंडिया, नैनो फर्टीलाईजर, डिजिटल पेमेंट इंफ्रास्ट्रक्चर, पोषण अभियान, किसान क्रेडिट कार्ड योजना, जन औषधि योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना, स्वायल हैल्थ कार्ड योजना, पीएम स्वनिधि योजना, सौभाग्य योजना व दीनदयाल अंत्योदय अन्न योजना शामिल हैं।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *