रेलवे इंस्टीट्यूट कतरास में दिल्ली के लोटस टेंपल की आकृति वाले पंडाल में विराजेगीं मां दुर्गा 

0
IMG-20241006-WA0062

रेलवे इंस्टीट्यूट कतरास में दिल्ली के लोटस टेंपल की आकृति वाले पंडाल में विराजेगीं मां दुर्गा 

कतरास: दुर्गोत्सव के भव्‍य आयोजन के लिए कतरास कोयलांचल पूरे झारखंड में मशहूर है। देश विदेश की इमारतें और मंदिरों के स्‍वरूप में बनने वाले यहां के पूजा पंडाल और शिल्पकारों द्वारा उसमें उकेरी गई कलाकृतियां लोगों को खूब आकर्षित करती हैं। पूजा के दौरान लगने वाले मेले व मां की प्रतिमा के दर्शन करने के लिए ना सिर्फ झारखंड, बल्कि पड़ोसी राज्यों से भी लोग यहां आते हैं। कतरास के रानीबाजार, रेलवे इंस्टीट्यूट, जीएन एम हाई स्कूल मैदान में भव्य पंडाल के निर्माण में कारीगर लगे हुए हैं। इसके अलावा केशलपुर, नदी किनारे, बंगाल पाड़ा, मालगोदाम तथा राजबाड़ी में परंपरागत ढंग से मंदिर में पूजा का आयोजन होते आ रहा है।

==रेलवे इंस्टीट्यूट में इस बार दिल्ली के लोटस टेंपल के आकृति का पंडाल बनाया जा रहा है। आंतरिक सज्जा में चंद्रयान थ्री के दृश्य को दर्शाया जाएगा। धनबाद के शिल्पकार संतोष कुंभकार मां दुर्गा की प्रतिमा का निर्माण कर रहे हैं। लाइट का काम प्रवीण लाइट एंड साउंड के जिम्मे है। पंडाल का निर्माण कतरास के बिल्लु डेकोरेटर के जिम्मे है। 13 लाख की लागत से बनने वाली पंडाल करीब एक सौ फीट लंबा और 60 फीट चौड़ा होगा। सलानपुर के स्वपन चटर्जी पूजन संपन्न कराएंगे। रेलवे इंस्टिट्यूट मैदान में लगने वाले मेले में मौत का कुआं, तारामाची, टोर्रा टोर्रा,  मीना बाजार आदि श्रद्धालुओं को आकर्षित करती है। यहां 1944 से लगातार दुर्गोत्सव का आयोजन होते आ रहा है।‌

==पूजा कमेटी: कमेटी में अध्यक्ष-प्रेम शंकर चतुर्वेदी, कार्यकारी अध्यक्ष-बिल्लु चटर्जी, सचिव-विजय महाजन, कोषाध्यक्ष-राजेश सिंह, सह सचिव; श्याम किशोर कल्लु, अनिल सोनी आदि हैं।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *