गीतकार मुकेश सावन की गीत इश्क हुआ है तुमसे को एक मिलियन व्यूज

0
IMG-20240713-WA0007

गीतकार मुकेश सावन की गीत इश्क हुआ है तुमसे को एक मिलियन व्यूज

डीजे न्यूज, मुंबई : गीतकार मुकेश सावन का गीत इश्क हुआ तुमसे को यूट्यूब पर एक मिलियन से भी अधिक व्यूज मिल चुका है। जी म्यूजिक के चैनल पर रिलीज इस गीत के रिलीज हुए अभी एक हफ्ते भी नहीं हुए थे कि एक मिलियन से भी अधिक बार दर्शकों द्वारा इसे देखा जा चुका है जिससे गीत के चर्चे भी हो रहे हैं।मुकेश सावन ने दर्शकों के इस प्यार के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने इस गीत के लेखन का मौका देने के लिए ओसियन म्यूजिक एंड एंटरटेनमेंट का आभार व्यक्त किया।इस गीत को जावेद अली और रीना मेहता ने अपनी मधुर आवाज दी हैं। वहीं संगीत उमेश मिश्रा ने दिया है। म्यूजिक वीडियो में गौतम सिंह और ट्विंकल अरोड़ा ने अभिनय किए हैं।दोनों की रोमांटिक जोड़ी दर्शकों को काफी पसंद आ रही है। इस वीडियो का निर्देशन ए हुसैन ने किया है।मुकेश सावन और उमेश मिश्रा साथ – साथ फिल्मों के लिए भी काम कर चुके हैं।उन्होंने बताया कि आगे और भी कई काम साथ में करने वाले हैं। विदित हो कि मुकेश सावन गिरिडीह के रहने वाले हैं।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *